दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Alwar specially abled Rape case: मूक बधिर नाबालिग बालिका की हालत स्थिर - अलवर नाबालिग निर्भया केस अपडेट

अलवर के तिजारा पुलिया पर लहूलुहान हालत में मिली नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का इलाज कर रहे जयपुर के जेकेलोन अस्पताल (Alwar Rape Victim Treated In Jaipur JK Lone Hospital ) के चिकित्सकों ने कहा है कि बच्ची अब खतरे से बाहर है. मूक बधिर पीड़िता के प्राइवेट पार्ट्स में गहरे जख्म होने की वजह से इसे रेप केस की तरह ट्रीट किया जा रहा है.

अलवर नाबालिग निर्भया केस
अलवर नाबालिग निर्भया केस

By

Published : Jan 13, 2022, 7:29 PM IST

जयपुर. अलवर के तिजारा पुलिया पर लहुलूहान हालत में मिली मूक बधिर नाबालिग बालिका (Alwar Specially Abled Girl Rape Case) का इलाज जयपुर के जेके लोन अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बच्ची खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरविंद शुक्ला का कहना है कि अस्पताल पहुंचने के साथ ही बच्ची का ऑपरेशन किया गया था. इसके बाद बच्ची को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल बच्ची की स्थिति स्थिर बनी हुई है और खतरे से बाहर बताई जा रही है. बच्ची (Alwar Specially Abled Girl Rape Case) के अस्पताल में भर्ती होने के बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने अस्पताल पहुंचकर प्रशासन से बच्ची की स्थिति की जानकारी ली थी. जिसके बाद आज गुरुवार (13 जनवरी 2022) सुबह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसे लेकर चार सदस्यीय (अलका सिंह गुर्जर, जसकौर मीणा, रामलाल शर्मा और अलका मूंदड़ा) एक जांच कमेटी भी गठित की है. जांच समिति के सभी सदस्य बच्ची की स्थिति जानने के लिए और मौका ए वारदात की तहकीकात के लिए अलवर के लिए रवाना हो गए हैं.

मूक बधिर नाबालिग रेप पीडिता का हेल्थ बुलेटिन

वहीं, बच्ची के इलाज को लेकर अस्पताल की ओर से चिकित्सकों की एक टीम भी बनाई गई है. ये टीम 24 घंटे बच्ची की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और चिकित्सकों का कहना है कि बच्ची की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है.

ये है मामला :अलवर में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग किशोरी (Minor raped in Alwar) मंगलवार रात रेलवे फाटक पुलिया पर लहूलुहान हालत में मिली थी. बालिका अचेत अवस्था में थी और लगातार ब्लीडिंग हो रही थी. पुलिस ने संभावना जताई कि किशोरी से रेप कर उसे तिजारा फाटक ओवरब्रिज पर फेंक कर आरोपी फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां से उसकी क्रिटिकल हालत को देखते हुए जयपुर रेफर किया गया था.

संगीता बेनीवाल ने क्या कहा :वहीं, बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भी जेके लोन अस्पताल पहुंचीं और चिकित्सकों से बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी लीं. इस मौके पर संगीता बेनीवाल ने कहा कि बच्ची के इलाज को लेकर जो व्यवस्था एक अस्पताल में की गई है उसका जायजा लिया गया है और बच्ची की मनोदशा को देखते हुए मनोरोग चिकित्सक भी अस्पताल में तैनात किए गए हैं.

सांसद किरोड़ी मीणा स्टूडेंट्स के साथ प्रियंका गांधी का घेराव करने पहुंचे:दरिंदगी मामले में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा गुरुवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का घेराव (Kirodi Lal Meena protest against Priyanka Gandhi in Sawai madhopur) करने रणथंभौर जा पहुंचे. मीणा के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी थे, जो लगातार प्रियंका गांधी से मिलने की मांग के नारे लगाते रहे. हालांकि पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया. वहीं प्रियंका जिस होटल (Priyanka Gandhi Ranthambhore Visit ) में ठहरी थीं, वहां पर भी इन प्रदर्शनकारियों ने पहुंचने की कोशिश की. मीणा ने कहा कि राजस्थान में जिस प्रकार की घटना सामने आई हैं, वह शर्मसार करने वाली हैं. मीणा ने कहा कि मैं उस पीड़ित बालिका के दर्द को रखने के लिए इन छात्र-छात्राओं के साथ यहां आया हूं, लेकिन सवाईमाधोपुर पुलिस ने हमें बलपूर्वक रोका.

सांसद दीया कुमारी ने साधा निशाना : राजसमंद सांसद और भाजपा प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने घटना को बेहद दुखद और शर्मनाक करार दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि मुझे बहुत शर्म आती है कि मैं आज ऐसे राजस्थान में जी रही हूं, जहां हमारी महिला बहनें सुरक्षित नहीं है. भाजपा सांसद के अनुसार वीर-वीरांगनाओं की धरती राजस्थान आज रेप कैपिटल बन चुकी है.

राजस्थान के कई जिलों में विरोध-प्रदर्शन : इस वारदात को लेकर गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया गया. उदयपुर शहर के सूरजपोल चौराहे पर भाजपा शहर महिला मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया. अलवर भाजपा महिला मोर्चा ने भरतपुर आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा को चूड़ियां भेंट की. अलवर में एबीवीपी के पदाधिकारी डंडोत्री लगाकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं, दिव्यांग अधिकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत भाई गोयल ने सभी राजनेताओं से अपील करते हुए कहा कि घटना को राजनीतिक तूल नहीं दिया जाए. मासूम मूकबधिर बच्ची के साथ हुई घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है.

पढ़ेंRape case Alwar : नाबालिग से रेप के बाद हैवानियत, 8 डॉक्टरों की टीम कर रही बचाने की जद्दोजहद

ABOUT THE AUTHOR

...view details