अलवर. जिले के रामगढ़ में गुरुवार रात को गुरुद्वारे के पूर्व ग्रंथी गुरबख्श सिंह के एक समाज विशेष के लोगों ने केश काट दिए. इस घटना के बाद पूरे देश में एक बार फिर से गहलोत सरकार की किरकिरी हो रही है. प्रदेश के गृह मंत्री और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. भाजपा नेताओं ने बयान बाजी शुरू कर दी है. इस बीच पीड़ित का इस पूरे मामले में बड़ा बयान सामने आया है. गुरबख्श सिंह ने कहा कि अगर आरोपी नहीं पकड़े गए तो सबके सामने थाने के बाहर कर आत्महत्या कर लूंगा. उन्होंने कहा कि सिख धर्म में जान से ज्यादा कीमती केश होते हैं.
रामगढ़ की घटना ने पूरे देश में अलवर को एक बार फिर से बदनाम करते हुए चर्चा में ला दिया है. इस घटना को उदयपुर की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. गुरुद्वारा के पूर्व ग्रंथि गुरबख्श सिंह ने ईटीवी भारत के कैमरे पर घटना के बारे में जानकारी दी है.
पढ़ें.Rajasthan Big News : अब अलवर में पूर्व ग्रंथी के केश काटे, गर्दन काटने आए थे
हाथ देकर रुकवायाः गुरबख्श ने कहा कि करीब रात 8:30 बजे वो दवा लेकर अपने घर जा रहे थे. रास्ते में एक व्यक्ति ने हाथ देकर उसको रोका तो लगा कि वो मदद मांग रहा है. जैसे ही वो रुके युवक ने कहा तुम्हारे समाज का एक लड़का यहां पड़ा हुआ है. उसको लेकर जाओ जैसे ही गुरबख्श सिंह युवक को देखने गए तो श्मशान घाट के पास चार लोग छुपे हुए थे व निकल कर बाहर आए. उन्होंने पीछे से पकड़ लिया. उसके बाद आंखों में मिर्ची डालकर सर पर बंधी पगड़ी से आंखों पर कपड़ा बांध दिया. उनके हाथ में हथियार थे.
केश काटकर चले गएःउन्होंने इस दौरान अपने साथियों को फोन किया. वहां मौजूद लोग गुरबख्श सिंह से बात करने लगे तो गुरबख्श सिंह ने कहा कि वो यहां का रहने वाला नहीं है. वो तो सीकरी का रहने वाला है. वहां गुरुद्वारे में पंडित है. इसके बाद फोन पर मौजूद आरोपियों के साथियों ने उसके केश काटने की बात कही. गुरबख्श सिंह ने उनसे कहा कि वो केश काटने की जगह उसका सर काट दे, लेकिन आरोपी उसके केश काट कर चले गए.
पढ़ें.ज्ञानदेव आहूजा के विवादित बोल...कहा- कन्हैयालाल की गर्दन कटी लेकिन अब किसी के साथ ऐसा नहीं होने देंगे, हम तो गर्दन काटने वाले
सख्त कानून बनाने की मांगः गुरबख्श सिंह ने कहा कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह सबके सामने थाने के बाहर आत्महत्या कर लेंगे. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके समाज के लोगों की सुरक्षा करने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात खराब हो रहे हैं. कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. जाति विशेष के लोग लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने शुरुआत में एक दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही थी. लेकिन 24 घंटे बीत चुके हैं. अब पुलिस दो दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. सभी समाज के लोग एक होकर योजना बना रहे हैं.
आखिर किसका सिर कलम करने के लिए आए थे लोगःपीड़ित ने बताया कि आरोपी फोन पर सर कलम करने की बात कह रहे थे. लेकिन उन्होंने गुरुबख्श सिंह के केवल केश काटे. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आरोपी आखिर किस का सिर कलम करने के लिए आए थे. हालांकि पुलिस अभी इस सवाल का जवाब तलाश रही है.