दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Twist in Alwar case: पुलिस का दावा, मेडिकल जांच रिपोर्ट में नहीं हुई 'रेप' की पुष्टि - Alwar Police claim

अलवर में विमंदित मूक बधिर बालिका के मामले (deaf girl case) में नया मोड़ सामने आया है. अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम (Alwar Superintendent of Police Tejaswini Gautam) ने कहा कि मेडिकल बोर्ड ने जयपुर में उसकी जांच पड़ताल की है, जिसमें साफ है कि बालिका के साथ दुष्कर्म नहीं (no rape of a girl) हुआ है. पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को रिपोर्ट आई है.

Alwar
अलवर

By

Published : Jan 14, 2022, 9:32 PM IST

अलवर : अलवर में विमंदित मूक बधिर बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार को एक नया मोड़ सामने आया है. अलवर पुलिस अधीक्षक (Alwar Superintendent of Police) ने जानकारी देते हुए कहा कि जयपुर के जेके लोन अस्पताल में 5 डॉक्टरों की एक टीम ने बालिका की मेडिकल जांच की है. उनकी रिपोर्ट अलवर पुलिस को मिल चुकी है.

रिपोर्ट के मुताबिक बालिका के साथ दुष्कर्म नहीं (no rape of a girl) हुआ है. बालिका की वजाइना व हाईना पूरी तरह से ठीक है. एसपी ने कहा कि इस मामले में अलवर पुलिस ने करीब ढाई सौ से ज्यादा कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक की. पुलिस के पास बालिका के गांव से निकलकर टेंपो में बैठने से लेकर घटनास्थल के पास तक के वीडियो रिकॉर्डिंग मिली है. लास्ट लोकेशन से घटनास्थल के बीच की 10 मिनट की वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं है. उस 10 मिनट में बालिका कहां थी व उसके साथ क्या हुआ इसकी अलवर पुलिस जांच कर रही है.

तेजस्विनी गौतम, पुलिस अधीक्षक, अलवर

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम (Alwar Superintendent of Police Tejaswini Gautam) ने कहा कि बालिका अपने घर से निकली गांव के बाहर एक टेंपो में बैठी. उसके बाद शहर में अलग-अलग सड़क मार्गों व चौराहों से गुजरी, पुलिस ने उसकी पूरी रिकॉर्डिंग चेक कर ली है. मंगलवार रात को पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली. वहां से उसकी पहचान करके सामान्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

पढ़ें- Alawar Rape Case: भाजपा ने पूछा सवाल, अलवर कब जाएंगी प्रियंका व कांग्रेस के नेता

तुरंत मुकदमा दर्ज किया था

इस मामले की जांच के लिए 6 टीम बनाई थी. एसआईटी का गठन किया गया था. अभी तक के अनुसंधान में जिस ऑटो में वो बैठकर आई थीं, उसके ड्राइवर से बातचीत की गई है. ऑटो में कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. तिजारा पुलिया तक 7.31 मिनट तक वो कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. 7 से 10 मिनट में पुलिस जांच कर रही है. एक मेडिकल बोर्ड ने बालिका की सर्जरी की है. शुक्रवार को उन्होंने एक रिपोर्ट दी है. उससे साफ है कि दुष्कर्म की संभावना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details