दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Big Action of Alwar Police: खुद को हरियाणा पुलिस का अधिकारी बताकर युवक को किया अगवा, परिजनों से मांगी 10 लाख की फिरौती, 2 गिरफ्तार - Big action of Alwar police

अलवर पुलिस ने सोमवार को अपहरण व फिरौती मामले में हरियाणा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये आरोपी हरियाणा से अलवर आकर युवक को अगवा कर उसके परिजनों से फिरौती की मांग कर रहे थे. ऐन समय पर पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को दबोच (Alwar police arrested two accused) लिया.

Big Action of Alwar Police
Big Action of Alwar Police

By

Published : May 1, 2023, 4:50 PM IST

अलवर ग्रामीण एएसपी सुरेश खींची

अलवर.अलवर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले दो भाइयों को एक युवक का अपहरण करके उसे बंधक बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया. इसके बाद दोनों आरोपियों को हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस की ओर से बताया गया कि हरियाणा के रहने वाले दो भाइयों ने एक युवक का अपहरण करके उसे बंधक बनाया था. साथ ही आरोपियों ने परिजनों को फोनकर उनसे 10 लाख की फिरौती मांगी थी. हालांकि, जैसे ही अलवर पुलिस को इसकी जानकारी हुई. पुलिस ने अविलंब कार्रवाई शुरू करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बंधक बनाए गए युवक को आरोपियों की चंगुल से मुक्त कराया. इसके बाद दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.

आरोपियों ने खुद को बताया हरियाणा पुलिस का अधिकारी - अलवर के एएसपी ग्रामीण सुरेश खींची ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के दाउदपुर पुलिया के पास दो युवकों ने एक युवक को बंधक बना रखा है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पहले आरोपियों ने खुद को हरियाणा पुलिस की स्पेशल टीम का अधिकारी बताया. साथ ही कहा कि वो एक मामले की जांच के लिए अलवर आए हैं और पूछताछ के लिए उन लोगों ने इस युवक को पकड़ा है.

इसे भी पढ़ें - पुलिस ने रितिक बॉक्सर को जेल से किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

परिजनों को दी ये धमकी -वहीं, जांच में उनकी कथनी झूठ निकली. इस पर अलवर पुलिस ने उनके चंगुल से दिलशाद नाम के युवक को बरी करवाया. साथ ही जांच में पता चला कि दोनों आरोपी लेखराम और लेखराज सगे भाई हैं. उन्होंने खुद को हरियाणा पुलिस का अधिकारी बताकर दिलशाद का अपहरण किया था और उसे बंधक बनाकर उसके परिजनों से 10 लाख की फिरौती मांगी थी. इतना ही नहीं आरोपियों ने दिलशाद के परिजनों को धमकी दी थी कि अगर वो 10 लाख रुपए नहीं दिए तो वो दिलशाद को ऑनलाइन ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लेंगे.

पुलिस खंगाल रही पुराना रिकॉर्ड - एएसपी ने कहा कि मामले की सूचना हरियाणा पुलिस को दी गई. इसके बाद हरियाणा पुलिस अलवर पहुंची. जिसके बाद दोनों भाइयों को हरियाणा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, दिलशाद को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. उन्होंने कहा कि दोनों अपराधियों का हरियाणा पुलिस से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने दिलशाद के परिजनों से फिरौती मांगने के लिए यह पूरी योजना तैयार की थी. हरियाणा पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. उनका पुराना रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. पुलिस ने कहा कि उनके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हो सकते हैं. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details