अलवर.अलवर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले दो भाइयों को एक युवक का अपहरण करके उसे बंधक बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया. इसके बाद दोनों आरोपियों को हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस की ओर से बताया गया कि हरियाणा के रहने वाले दो भाइयों ने एक युवक का अपहरण करके उसे बंधक बनाया था. साथ ही आरोपियों ने परिजनों को फोनकर उनसे 10 लाख की फिरौती मांगी थी. हालांकि, जैसे ही अलवर पुलिस को इसकी जानकारी हुई. पुलिस ने अविलंब कार्रवाई शुरू करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बंधक बनाए गए युवक को आरोपियों की चंगुल से मुक्त कराया. इसके बाद दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.
आरोपियों ने खुद को बताया हरियाणा पुलिस का अधिकारी - अलवर के एएसपी ग्रामीण सुरेश खींची ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के दाउदपुर पुलिया के पास दो युवकों ने एक युवक को बंधक बना रखा है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पहले आरोपियों ने खुद को हरियाणा पुलिस की स्पेशल टीम का अधिकारी बताया. साथ ही कहा कि वो एक मामले की जांच के लिए अलवर आए हैं और पूछताछ के लिए उन लोगों ने इस युवक को पकड़ा है.