हैदराबाद: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लगभग पूरे देश में लॉकडाउन जैसे हालात हैं. इस वक्त ऐसा कोई राज्य नहीं जिसने कोरोना संक्रमण के चेन को तोजने के लिए पाबंदियां ना लगायी हों. कई राज्यों से आई तस्वीरें 2020 में लगे लॉकडाउन की याद दिला रही हैं. लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने नहीं बल्कि राज्य सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर पाबंदियां लगाई हैं. हालांकि किसी ने लॉकडाउन कहा तो किसी ने कोविड कर्फ्यु का नाम दिया है. इसलिये यहां यह कहना गलत नहीे होगा की नाम अनेक पर उद्देश्य एक हैं.
कहीं लॉकडाउन, कहीं कर्फ्यू जैसी पाबंदियां
कोरोना की दूसरी लहर के कहर को देखते हुए अधिकतर राज्यों ने पाबंदियां लगाई हैं. ये पाबंदियां कहीं लॉकडाउन जैसी हैं तो कहीं कर्फ्यू जैसी, जिसके तहत कुछ राज्यों ने जरूरी सेवाओं को छोड़ सभी पर पाबंदी लगा दी है तो कुछ ने कर्फ्यू लगाकर कुछ घंटों की राहत दी है. कई राज्यों ने शादी विवाह जैसे समारोह पर भी रोक लगा दी है तो कईयों ने इस तरह के समारोह के लिए पाबंदियां कड़ी कर दी हैं. कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां सिर्फ नाइट कर्फ्यू या वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है या फिर सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों या इलाकों में लॉकडाउन या कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं.
लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले
देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 3.29 लाख नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 3876 लोगों की मौत हुई है. बीते करीब एक महीने से रोजाना औसतन 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. मई महीने की शुरुआत में तो ये आंकड़ा 4 लाख को भी पार कर गया था.
देश में इस वक्त कुल 37,13,221 एक्टिव केस हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 30 लाख के करीब पहुंच चुकी है, जबकि कोरोना से अब तक 2,49,992 लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्यों ने लगाई पाबंदियां
दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने 19 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया है. जो फिलहाल 17 मई तक बढ़ाया गया है. फिलहाल दिल्ली में मेट्रो सेवा भी बंद है, यहां जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा.
उत्तर प्रदेश: देश के सबसे बड़े राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए 30 अप्रैल से लागू कर्फ्यू को फिलहाल 17 मई तक बढ़ाया गया है. यहां भी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.
बिहार: नीतीश सरकार ने भी 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय, संस्थान, रेस्टोरेंट आदि बंद रहेंगे. होम डिलिवरी के लिए सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक निर्धारित किया गया है.
झारखंड : झारखंड में 22 अप्रैल से लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं. जिन्हें राज्य सरकार ने फिलहाल 13 मई तक बढ़ाया है.
हरियाणा: प्रदेश में कोरोना के मामलों को बढ़ता देख राज्य सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदियां बढ़ा दी हैं.
राजस्थान: राज्यसरकार ने कैबिनेट बैठक के बाद 6 मई को फैसला लिया था कि 10 मई से 24 मई तक राजस्थान में लॉकडाउन रहेगा. विवाह स्थलों या होटलों में विवाह नहीं होंगे. सामूहिक भोज पर भी पाबंदी रहेगी.
हिमाचल प्रदेश: पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण तेजी से फैला जिसके बाद सरकार ने राज्य में 16 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है.
उत्तराखंड: राज्य में कोरोना के मामलों के साथ मौत के मामले बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने 18 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है.
जम्मू-कश्मीर: कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में भी 17 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां रहेंगी.
पश्चिम बंगाल: बंगाल में भी सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं. किसी भी तरह के जमावड़े पर प्रतिबंध लगाया गया है..
ओडिशा: ओडिशा में 5 मई से 2 हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है. जो 19 मई तक चलेगा.
मध्य प्रदेश: प्रदेश में 15 मई तक कर्फ्यू लगाया गया है इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है.
छत्तीसगढ़: कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ाया गया है. किराना दुकानें, पेट्रोल पंप, डाक सेवाएं आदि जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी.