देहरादून (उत्तराखंड): हैरतंगेज स्टंट, मस्कुलर बॉडी और हवा में कई फीट लंबी छलांग...ये सीन अक्सर आपने फिल्मों में देखें होंगे. इन सीन्स को देखकर आपके भी मन में कुछ ऐसा करने की इच्छा कुलांचे मारती होंगी, मगर इसकी कठिन तैयारी, प्रैक्टिस और फिटनेस के लिए की जाने वाली कोशिशें देखकर अधिकतर लोग इससे पीछे हट जाते हैं. मगर उत्तराखंड का एक युवा आजकल अपने कुछ ऐसे ही स्टंट्स के लिए सुर्खियों में हैं. उत्तराखंड के इस युवा की फिटनेस और उसके स्टंट देखकर कोई इसे पहाड़ी 'कृष' बता रहा है तो कोई इसकी तुलना एक्शन हीरे टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल से कर रहा है. ये युवा अल्मोड़ा के छोटे से गांव मासी का रहने वाला है. सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे इस युवा का नाम चमन वर्मा है. चमन वर्मा इन दिनों अपने खास अंदाज, हैरतंगेज स्टंट्स के कारण खबरों में हैं.
स्टंट कर लोगों को किया हैरान, बिना जिम के बनाई बॉडी:पहाड़ी जिलेअल्मोड़ा के छोटे से गांव मासी के रहने वाले चमन वर्मा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की, जिसमें हमने उनकी दिनचर्या से लेकर उनके हैरतंगेज स्टंट का राज जानने की कोशिश की. अपने अनुभवों को शेयर करते हुए चमन वर्मा ने बताया कि जहां वो हैं वहां पर ना तो कोई जिम है और ना ही कोई ऐसी व्यायामशाला, जिसके माध्यम से वो बॉडी बना सकें या स्टंट सीख सकें. इसलिए उन्होंने अपने घर की छत पर ईटों के सहारे और पेड़ों की लकड़ियों से बॉडी बनाने का प्रयास किया.
पढे़ं-69th National Film Awards: पहाड़ की बेटी सृष्टि ने क्रिएटिविटी से किया कमाल, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में गाड़ा झंडा
सोशल मीडिया के सुपर हीरो बने चमन वर्मा:चमन वर्मा महज 21 साल के हैं. छोटी सी उम्र में वो बड़े कारनामे कर रहे हैं. चमन वर्मा ने बताया कि उनका सपना बचपन से देश की सेना में जाकर सेवा करने का था. इसके लिए उन्होंने कोशिशें भी की. तीन बार सेना में प्रयास करने के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली क्योंकि पैर में छोटी सी समस्या होने के कारण उन्हें अनफिट बताया गया था. इसके बाद चमन में अपने इसी 'अनफिट के तमगे' को अपनी ताकत बनाया. उन्होंने महज 8 महीने में मस्कुलर बॉडी बना ली. बॉडी ही नहीं बल्कि चमन में अपनी फिटनेस पर भी खास ध्यान दिया जिसके कारण चमन वर्मा न केवल अल्मोड़ा उत्तराखंड बल्कि देश के कई युवाओं के लिए आइडल बन गए हैं.