नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने महिला के परिवार द्वारा अलग किए गए नवविवाहित जोड़े को उसके आदेश पर मिलाने और दोनों को राजधानी में खुशी-खुशी रहने पर टिप्पणी की और कहा कि अंत भला तो सब भला.
अदालत ने इस मामले में पुलिस की ‘प्रभावी और तत्काल’ कार्रवाई की भी प्रशंसा की. जानकारी के मुताबिक महिला को उसकी इच्छा के विपरीत उत्तर-प्रदेश के पैतृक निवास में रखा गया था और उच्च न्यायालय के निर्देश पर उसे दिल्ली स्थित ससुराल लाया गया.
न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति अनुप जयराम भामभानी की पीठ को सूचित किया गया कि जब महिला उत्तर-प्रदेश स्थित एटा जिले के मिरहेची स्थित अपने पैतृक घर से दिल्ली आ रही थी तब करीबी परिजनों ने उसे जाने से रोका और धमकी दी. इस पर पीठ ने दिल्ली स्थित आनंद पर्वत पुलिस थाने के प्रभारी को दंपति की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
अदालत को पति के वकील ने बताया कि अब जोड़ा मिल गया है. इस पर अदालत ने कहा,अंत भला तो सब भला, पहले के हालात को देखते हुए, मौजूदा बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में राहत संतुष्ट करने योग्य है.