नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस ने संसद में पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध के खिलाफ जारी पत्रकारों के विरोध का समर्थन किया है. इस संबंध में पार्टी ने एक बयान जारी किया, जिसे गुरुवार को राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Rajya Sabha MP Derek O'Brien) ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (Press Club of India ) के अध्यक्ष और महासचिव को सौंपा.
टीएमसी के अलावा, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने भी विरोध करने वाले पत्रकारों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Leader of opposition Mallikarjun Kharge) ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू (Chairman of Rajya Sabha M Venkaiah Naidu) को पत्र लिखकर प्रेस की बहाली की मांग की.
बता दें कि कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए पत्रकारों की संसद में एंट्री पर रोक (stop media from entering the parliament) लगा दी गई है. प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर संसद परिसर और प्रेस गैलरी में स्थायी पास रखने वाले सभी पत्रकारों के प्रवेश की बहाली की मांग की.
तृणमूल कांग्रेस ने मीडिया को संसद में प्रवेश करने से रोकने के फैसले की निंदा की और विभिन्न राज्यों के प्रेस क्लबों और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के विरोध के आह्वान का समर्थन किया.
उल्लेखनीय है कि प्रेस क्लब ऑफ इंडिया सहित विभिन्न प्रेस क्लब पत्रकारों के संसद में प्रवेश के लिए विरोध कर रहे हैं.
डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पत्रकारों ने जब घोषणा की कि दोपहर एक बजे वह प्रेस क्लब में विरोध करने के लिए बैठक कर रहे हैं, तो हमारी पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamta Banerjee ) ने हमें एक बयान जारी करने के लिए निर्देशित किया, जिसे उन्होंने निर्देशित किया है.