अगरतला : मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने भाजपा और आईपीएफटी के बीच गठजोड़ के कयासों के बादल साफ करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन बरकरार रहेगा.
शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा और आईपीएफटी के बीच गठबंधन हो चुका है और गठबंधन को बहुत दूर तक जाना है.
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात की
भाजपा में गठबंधन के लिए व्यवस्था है और हर चीज का ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा और आईपीएफटी के बीच गठबंधन अभी भी काफी मजबूत है. मुख्यमंत्री ने शनिवार शाम को राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात के बाद एक प्रश्न का उत्तर देते हुए यह जानकारी दी.
पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनाएगी
उन्होंने टीआईपीआरए और आईपीएफटी के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'इसमें कुछ भी नया नहीं है. मेरे व्यक्तिगत रूप से प्रद्योत देबबर्मन के साथ अच्छे संबंध हैं. मुझे इस मुद्दे के बारे में विशेष रूप से कहने के लिए कुछ भी नहीं है.' हालांकि, मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल के चुनावों को लेकर कहा कि भाजपा निश्चित रूप से पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी.
पढ़ें :उल्फा ने तेल कंपनी के अगवा दोनों कर्मचारियों को म्यांमार शिफ्ट किया
उन्होंने कहा, वह 23 फरवरी को पार्टी के लिए स्टार प्रचारकों की सूची के अनुसार चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल रवाना होंगे.