लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जहां धर्म परिवर्तन से मना करने पर महिला को एक कमरे में बंद कर, आग के हवाले कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पहले तो युवक ने महिला से अपने धर्म को छिपाकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और फिर लव जिहाद से अनजान महिला पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा, जब महिला ने इस बात इनकार कर दिया तो युवक उसकी जान लेने पर उतारू हो गया.
युवक ने महिला को एक कमरे बंद कर आग लगा दी, बमुश्किल महिला और उसके बच्चे किसी तरह वहां से भाग निकले. जिसके बाद पीड़िता ने युवक के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में मामला दर्ज कराया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : 370 निरस्त होने के बाद से बढ़ी महिलाओं की दुर्दशा, कौन सुनेगा पीड़ा?
13 फरवरी 2009 को मंदिर में हुई थी शादी
महिला ने बताया है कि उसने 13 फरवरी 2009 को आर्य समाज मंदिर में राजीव नाम के युवक से लव मैरिज की थी. शादी के कुछ समय बाद तक महिला इस बात से अंजान थी कि उसका पति हिंदू नहीं बल्कि मुस्लमान है. जब धोखे का पर्दा उठा तब महिला को इस बात की जानकारी लगी की, जिस राजीव के साथ उसने सात फेरे लिए हैं, वो राजीव नहीं बल्कि मोहम्मद अफजल सिद्दीकी है.
इस बीच, महिला के दो बच्चे भी हुए. पीड़िता का दावा है कि अफजल ने खुद को अनाथ बताकर उससे शादी की थी. महिला के मुताबिक, उसने इसकी शिकायत कई बार पुलिस से की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.