दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शर्मनाक : जबरन धर्म बदलने और खतना से इनकार, सनकी बाप ने कमरा बंद कर लगाई आग - set fire in lucknow

लखनऊ में लव जिहाद में फंसी एक महिला को धर्म परिवर्तन और खतना से इनकार करना भारी पड़ गया. महिला को उसके बच्चों के साथ एक कमरे में बंदकर आग के हवाले कर दिया गया. कैसे तैसे जान बचाती बच्चों को लेकर भागी महिला ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. पीड़िता का आरोप है कि मोहम्मद अफजल सिद्दीकी नामक युवक ने राजीव बन कर धर्म छिपाया फिर मुझे अपने प्रेम जाल में फंसाया.

लव जिहाद का ममला
लव जिहाद का ममला

By

Published : Mar 19, 2021, 2:59 PM IST

लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जहां धर्म परिवर्तन से मना करने पर महिला को एक कमरे में बंद कर, आग के हवाले कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पहले तो युवक ने महिला से अपने धर्म को छिपाकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और फिर लव जिहाद से अनजान महिला पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा, जब महिला ने इस बात इनकार कर दिया तो युवक उसकी जान लेने पर उतारू हो गया.

युवक ने महिला को एक कमरे बंद कर आग लगा दी, बमुश्किल महिला और उसके बच्चे किसी तरह वहां से भाग निकले. जिसके बाद पीड़िता ने युवक के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में मामला दर्ज कराया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : 370 निरस्त होने के बाद से बढ़ी महिलाओं की दुर्दशा, कौन सुनेगा पीड़ा?

13 फरवरी 2009 को मंदिर में हुई थी शादी
महिला ने बताया है कि उसने 13 फरवरी 2009 को आर्य समाज मंदिर में राजीव नाम के युवक से लव मैरिज की थी. शादी के कुछ समय बाद तक महिला इस बात से अंजान थी कि उसका पति हिंदू नहीं बल्कि मुस्लमान है. जब धोखे का पर्दा उठा तब महिला को इस बात की जानकारी लगी की, जिस राजीव के साथ उसने सात फेरे लिए हैं, वो राजीव नहीं बल्कि मोहम्मद अफजल सिद्दीकी है.

इस बीच, महिला के दो बच्चे भी हुए. पीड़िता का दावा है कि अफजल ने खुद को अनाथ बताकर उससे शादी की थी. महिला के मुताबिक, उसने इसकी शिकायत कई बार पुलिस से की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

पढ़ें-महिला आईपीएस अधिकारी के यौन उत्पीड़न मामले में डीजीपी निलंबित

जबरन खतना का दबाव बना रहा था अफजल
महिला का आरोप है कि अफजल लगातार उसको धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. साथ ही महिला को सात लोगों से शारीरिक संबंध बनाने को कह रहा था. आरोपित का कहना था कि शारीरिक संबंध बनाने के बाद ही उसका धर्म परिवर्तन होगा. यही नहीं, अफजल दोनों बच्चों का जबरन खतना करने के लिए पीड़िता पर दबाव बना रहा था.

दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अफजल, उसके माता-पिता और अन्य मौलानाओं के खिलाफ जानलेवा हमला व यूपी विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश के तहत एफआइआर दर्ज की है. हालांकि, अभी तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

क्या है खतना प्रथा

खतना एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसके तहत लिए के अगले हिस्से की चमड़ी को हटा दिया जाता है. खतना आमतौर पर नवजात व छोटे बच्चों का किया जाता है. कुछ स्थितियों में यह बाद में किया जा सकता है. खतना एक ऐसी सर्जीकल प्रक्रिया, जिसे सिर्फ स्वास्थय ही नहीं धर्म संबंधी उद्देश्यों के लिए भी किया जाता है. खतना अलग अलग कारणों से किया जा सकता है. इसमें धार्मिक, सामाजिक और मेडिकल संबंधी कारण शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details