दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र का आरोप, शिवमोग्गा में वीआईपी लोगों के लिए केंद्र सरकार बनवा रही हाईटेक जेल - Home Minister Araga Gyanendra

कर्नाटक राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने पुलिस के एक कार्यक्रम में पुलिस के काम की सराहना की. उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का प्रदर्शन 2022 में संतोषजनक रहा है.

Karnataka Home Minister Araga Gyanendra
कर्नाटक गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र

By

Published : Jan 5, 2023, 3:16 PM IST

शिवमोग्गा (कर्नाटक): कर्नाटक राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने शिवमोग्गा में कोटे पुलिस स्टेशन के बगल में ईस्ट मोबाइल पुलिस स्टेशन के नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं पांच साल का मंत्री नहीं हूं. मुझे गृह मंत्री बने सिर्फ डेढ़ साल हुए हैं. मुझे इस अवधि के दौरान शिवमोग्गा जिले को पर्याप्त अनुदान देने का संतोष है. हम जिले में नई हाईटेक जेल बनाने जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने वीआइपी लोगों की सुविधा के लिए हाईटेक जेल बनाने के लिए 108 करोड़ रुपये की लागत की अनुमति दे दी, अगर ऐसे लोगों पर कोई आरोप लगता है और उन्हें जेल भेजा जाता है.'

आगे उन्होंने कहा कि 'राज्य में पहली बार ऐसी जेल स्थापित की जाएगी और इसे शिवमोग्गा में बनाने की योजना है.' उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस को उपद्रवियों को नियंत्रित करने का अधिकार है. हमारे राज्य में सभ्य लोगों को अपना सिर ऊंचा करके चलने में सक्षम होना चाहिए. उपद्रवियों को सिर झुकाकर चलने देना चाहिए. हम ऐसा कानून लागू करेंगे. जब मैं जेल में था तो पुलिस ने मुझे बहुत परेशान किया. मुझे पड़ोस के पुलिस थाने में मच्छरों ने काटा और मैं उनके द्वारा दिए गए कम्बल में ही सोया था.'

बैठक में गृह मंत्री ने की पुलिस की तारीफ

गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बुधवार को अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि '2022 में पुलिस विभाग का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. पुलिस कर्मियों ने दिन-रात मेहनत कर उत्कृष्ट सेवा प्रदान की है. इस प्रकार सरकार का भी अच्छा नाम हुआ. पिछले एक साल में सरकार ने भी गृह विभाग की दक्षता बढ़ाने को प्राथमिकता दी है. पुलिस कर्मियों ने दिन-रात मेहनत कर उत्कृष्ट सेवा प्रदान की है.'

पढ़ें:कांग्रेस ने मणिकराव ठाकरे को तेलंगाना का प्रभारी बनाया

आगे उन्होंने कहा कि 'इस प्रकार सरकार का भी अच्छा नाम हुआ. पिछले एक साल में सरकार ने भी गृह विभाग की दक्षता बढ़ाने को प्राथमिकता दी है.' मंत्री ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस विभाग प्रवीण नेतारू हत्याकांड समेत कई मामलों में आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने में सफल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details