दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम : मंगेतर को गिरफ्तार करने वाली महिला एसआई पर लगा आरोप - असम महिला एसआई आरोप

मंगेतर को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार करने वाली असम की महिला एसआई जुनमोनी राभा के ऊपर कुछ लोगों ने धोखाधड़ी में शामिल होने के आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने राभा की मौजूदगी में उनके मंगेतर राणा पोगाग को लाखों रुपये दिए थे.

Allegations against si arrested fiance
मंगेतर को गिरफ्तार महिला एसआई आरोप

By

Published : May 11, 2022, 8:35 PM IST

माजुली: अपने मंगेतर को सलाखों के पीछे पहुंचा कर चर्चा में आईं सब इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है. लेकिन इस बार उनपर कुछ लोगों ने अपने मंगेतर राणा पोगाग के साथ धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया है. दरअसल, राम अवतार शर्मा और अजीत बोरा नाम के दो ठेकेदारों ने यह आरोप लगाया है कि उन्होंने एसआई राभा की मौजूदगी में उनके मंगेतर राणा को क्रमश: 50 लाख और 13.72 लाख रुपये दिए थे.

इसके साथ ही, ठेकेदार अजीत बोरा ने आरोप लगाया कि हमने राणा को जुनमोनी राभा के कारण ही पैसे दिए थे और उन्हें राणा द्वारा की गई धोखाधड़ी के बारे में सब पता है. बोरा ने यह भी कहा, 'हमने राणा के किराए के घर पर जुनमोनी राभा की मौजूदगी में ही पैसे दिए थे, वो इससे इनकार कैसे कर सकतीं हैं. हमें हमारे पैसे वापस चाहिए.'

यह भी पढ़ें-महिला पुलिस अधिकारी ने मंगेतर को सलाखों के पीछे पहुंचाया, जानें क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, राम अवतार शर्मा और अजीत बोरा ने माजुली पुलिस थाने में राणा पोगाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इसके साथ ही दोनों ने यह मांग की है कि जुनमोनी राभा को भी जांच के दायरे में लाया जाए जिससे मामले के पीछे की सच्चाई सबके सामने आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details