धनबाद:जिले के कुमारधुबी ओपी क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दो बच्चों की मां ने एक शख्स पर एक हजार रुपया न लौटाने पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है (Rape In Dhanbad). महिला के आरोप लगाने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इधर आरोपी के परिजन मामले को झूठा बता रहे हैं और फंसाने का आरोप लगा रहे हैं. महिला का आरोप है कि घटना शुक्रवार को हुई.
ये भी पढ़ें-गैंग्स ऑफ वासेपुर के डेफिनेट पर एफआईआर दर्ज, जानिए क्या है मामला
महिला ने पुलिस को बताया कि पड़ोस का विवाहित युवक मनबढ़ू है. वह घर पर अकेली थी, उसके दोनों बच्चे स्कूल गए थे और उसका पति काम से बाहर गया था. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने पड़ोस के विक्की रविदास से सात हजार रुपये कर्ज लिए थे, जिसमें छह हजार वापस कर दिए. लेकिन अभी एक हजार रुपये नहीं लौटा पाया था. इधर विक्की लगातार उसे परेशान कर रहा था. शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे विक्की घर आया. इस दौरान आंगन से स्नान कर वह अपने कमरे में जा रही थी. तभी विक्की ने उसे पीछे से दबोच लिया. वह शोर मचा पाती उससे पहले उसने हाथ से पीड़िता का मुंह दबा दिया और डरा धमका कर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उससे दुष्कर्म किया. इस दौरान उससे मारपीट भी की. उसके कपड़े भी फाड़ दिए. इसके बाद वह भाग गया.
पति के काम से लौटा तो वह युवक के घर गया और घटना बताई. आरोप है कि लेकिन युवक ने माफी मांगने के बजाय धमकाना शुरू कर दिया कि पुलिस से शिकायत की तो पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला देगा. इसके बाद पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने समझा बुझाकर उसे घर भेज दिया. रविवार सुबह फिर महिला को लेकर उसका पति और उसके परिजन ओपी पहुंचे. ओपी प्रभारी के पास घटना को ले आक्रोश जताया. इस पर पुलिस ने महिला के पति की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज की.
आरोपी की पत्नी और पिता ने कहा बेटे को फंसा रहेःइधर आरोपी युवक के पिता, मां और पत्नी का कहना है कि विक्की को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. दुष्कर्म की बात गलत और बेबुनियाद है. इससे पहले भी यह महिला देवर पर भी इस तरह का आरोप लगा चुकी है. महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. किसी के बहकावे में महिला विक्की पर झूठा आरोप लगा रही है. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उनका कहना है कि विक्की केटरिंग का काम करता है. इसी काम से वह बाहर गया है. वापस लौटने पर उसे ओपी में सरेंडर करवा दिया जाएगा.
वहीं, इस पूरे मामले में ओपी प्रभारी ललन प्रसाद सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला के पति की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपी युवक की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.