मुंबई : महाराष्ट्र सरकार के एनसीपी नेता नवाब मलिक ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई को लेकर भाजपा पर आरोप लगाया है कि केंद्र ने रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई करने वाली सभी कंपनियों को धमकाया है और महाराष्ट्र को ये दवा देने के लिए मना किया है.
एनसीपी ने रविवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि वह सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र में रेमेडेसिविर स्टॉक नहीं ला रही है और आश्चर्य की बात यह है कि जब मुंबई पुलिस ने कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए प्रयोग की जाने वाली दवा का निर्माण करने वाली एक कंपनी के निदेशक से पूछताछ की गई तो राज्य के भाजपा नेता घबरा गए.