गोंडाः भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह बुधवार को विश्नोहरपुर आवास पर समर्थकों से मुलाकात की. इस दौरान प्रयागराज से पहुंचे हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह से मुलाकात कर समर्थन दिया. वकीलों ने बृजभूषण शरण सिंह को निर्दोष बताया. साथ ही पहलवानों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें जांच होने तक संयम रखने की जरूरत है. वहीं, पत्रकारों के सवाल पर सांसद कुछ नहीं बोले और विश्नोहर आवास से बाराबंकी के लिए रवाना हो गए.
दरअसल, भारतीय किसान यूनियन ने पहलवानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन मामले को लेकर सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है. वहीं, मामले को लेकर सांसद बृजभूषण शरण सिंह और सरकार ने चुप्पी साध रखी है. बुधवार को अपने पैतृक आवास पर बने जिम से निकलने के बाद सांसद बृजभूषण सिंह ने समर्थकों और प्रयागराज हाईकोर्ट से आए अधिवक्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में होने वाली जनचेतना रैली की तैयारियों को लेकर लोगों से मुलाकात की और भारी संख्या में पहुंचने की अपील की.
वहीं, प्रयागराज हाईकोर्ट से पहुंचे अधिवक्ताओं ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह निर्दोष हैं, उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. वकीलों ने कहा कि बृजभूषण के बहाने भाजपा पर आरोप लगाकर सरकार को घेरा जा रहा है. न्यायालय और दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. अधिवक्ताओं ने पहलवानों को संयम बरतने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि जांच होने तक लोगों को संयम रखने की जरूरत है. वहीं, समर्थकों से कहा कि जांच में सांसद बृजभूषण सहयोग करें.
मीडिया से बातचीत करते हुए हाईकोर्ट के वकील अनुज उपाध्याय ने कहा कि सांसद बृजभूषण सिंह पूरी तरह से निर्दोष हैं. बिना साक्ष्यों के किसी को सजा नहीं दी जा सकती है. पहलवानों के पास कोई सबूत नहीं है. उन्होंने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल को लेकर कहा कि वे तो अपने पिता के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं. जब अपने पिता की नहीं हुईं तो सांसद की क्या सगी होंगी. अनुज उपाध्याय कहा कि पहलवानों को भारत के संविधान पर भरोसा नहीं है, इसीलिए उन्होंने ये कदम उठाया. साथ ही अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि पहले वह अपने गिरेवान में झांककर देखें. अनुज उपाध्याय ने कहा कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह निर्दोष हैं, उनके लिए गुंडे और माफिया की भाषा सही नहीं है.
पढ़ेंः पहलवानों पर बृजभूषण शरण सिंह का पलटवार, कहा- गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं मिल जाएगी