दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिंदी में फैसले देकर विश्व कीर्तिमान बनाने वाले हाईकोर्ट के जज की जानिए क्या है कहानी - इलाहाबाद हाईकोर्ट हिंदी में फैसले

अदालती प्रक्रिया को समझना आम लोगों के लिए हमेशा से जटिल रहा है. फैसले के बारे में जानने के लिए भी वकील की मदद लेनी पड़ती है. जानकारी के अभाव के साथ अंग्रेजी न जानना भी इसके पीछे बड़ा कारण है. लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के जस्टिस डॉ. गौतम चौधरी (Justice Dr. Gautam Chaudhary) ने न्याय की भाषा के तौर पर हिंदी को वरीयता देकर फरियादियों की मुश्किलें काफी हद तक आसान की हैं. जस्टिस चौधरी अपने अधिकतर फैसले हिंदी में (verdict in hindi) देते हैं.

जस्टिस डॉ. गौतम चौधरी
जस्टिस डॉ. गौतम चौधरी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 9:50 PM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ. गौतम चौधरी ने हिंदी में फैसले देने का विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है. उन्होंने अभी तक 14 हजार 232 फैसले हिंदी में दिए हैं. इसके पीछे उनके पिता की सीख है. मातृभाषा हिंदी के प्रति जस्टिस चौधरी का प्रेम एक मिसाल बन गया है. वादकारियों के साथ ही अधिवक्ता भी हिंदी को बढ़ावा देने की उनकी मुहिम की सराहना करते हैं.

इलाहाबाद हाईकोर्ट

अंग्रेजी माध्यम से की पढ़ाई, लेकिन हिंदी को सर्वश्रेष्ठ माना :इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश डॉ. गौतम चौधरी ने भले ही अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की हो, लेकिन हिंदी को ही हमेशा सर्वश्रेष्ठ माना. कहते हैं कि वह हर भाषा का सम्मान करते हैं, लेकिन हिंदी उनकी मातृभाषा है. उन्हें सबसे ज्यादा प्रेम हिंदी से ही है. यही वजह है कि वे कम से कम 60 फीसदी केस के फैसले हिंदी में ही देते हैं.

12 दिसम्बर 2019 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में बने न्यायमूर्ति :जस्टिस डॉ. गौतम चौधरी ने 12 दिसम्बर 2019 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में पदभार संभाला. इसके बाद से निरंतर हिंदी में फैसले देते रहे हैं. 8 अक्टूबर 2023 तक 4 साल से भी कम समय में 14 हजार 232 फैसले हिंदी में दिए हैं, जो कि एक विश्व कीर्तिमान है. वह रोजाना सुने जाने वाले मुकदमों में 60 प्रतिशत से अधिक का फैसला हिंदी में जारी करते हैं. हिंदी में जजमेंट देने के साथ ही अंतरिम आदेश भी हिंदी में ही पारित करते हैं. जमानत याचिकाओं, पुनरीक्षण अर्जियों और अन्य मामलों में भी हिंदी में महत्वपूर्ण फैसले उन्होंने दिए हैं. उनके अलावा हाईकोर्ट के अन्य जस्टिस भी अब हिंदी में निर्णय देने लगे हैं. बताया जाता है कि हाईकोर्ट में हिंदी एपीएस ज्यादा संख्या में नहीं हैं, जिस वजह से भी हिंदी में फैसले कम दिए जाते हैं.

पिता ने कहा था- अपनी मातृभाषा को मत भूलना :जस्टिस डॉ. गौतम चौधरी के जीवन में हिंदी प्रेम के पीछे उनके पिता और पत्नी का अहम योगदान रहा है. जस्टिस चौधरी बताते हैं कि जब वे कान्वेंट स्कूल में पढ़ते थे, उस वक्त की छमाही परीक्षा में सिर्फ हिंदी विषय में उनको कम नंबर मिले थे. उनके सांसद पिता चौधरी चुन्नी लाल ने उनका रिजल्ट देखा तो कहा- बेटा अंग्रेजी पढ़ो, लेकिन अपनी मातृभाषा हिंदी को मत भूलना, न ही कम समझना. जिसके बाद से उन्होंने हमेशा हिंदी को सर्वोपरि माना.

पत्नी ने हमेशा किया प्रेरित :जस्टिस चौधरी की पत्नी मधु चौधरी ने भी हिंदी को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर प्रेरित किया. जब 2019 में उन्होंने न्यायमूर्ति के रूप में पदभार संभाला तो हिंदी में फैसले देने की शुरुआत की. हिंदी के लिए एपीएस न होने की वजह से जजमेंट देने में दिक्कत होती थी. जिसके बाद तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गोविंद माथुर ने यह समस्या दूर की. जिसके बाद से हिंदी में फैसले देने का सिलसिला लगातार जारी है.

आम आदमी करते हैं जस्टिस चौधरी की सराहना :आम लोग भी जस्टिस चौधरी के हिंदी में फैसले देने की जमकर सराहना करते हैं. लोगों का कहना है कि हिंदी में फैसला देने से आम जन को जजमेंट के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाती है. लोग अपने फैसले को खुद पढ़कर सरलता से समझ लेते हैं औऱ जान जाते हैं कि कोर्ट ने उनके केस में क्या फैसला दिया है. क्योंकि इलाहाबाद हाईकोर्ट आने वाले ज्यादातर लोग हिंदी भाषी ही होते हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता डॉ. अभिषेक मिश्रा और सैयद शोएब अब्बास रिज़वी भी हिंदी में फैसला दिए जाने को सहूलियत वाला बताते हैं. कहते हैं कि इससे वादी आसानी से अपना जजमेंट खुद समझ लेते हैं.

यह भी पढ़ें : विधानसभा भर्ती मामले में अधिकारियों ने सीबीआई को सौंपे दस्तावेज, मची खलबली

यह भी पढ़ें : लिव इन रिलेशनशिप पर हाईकोर्ट की टिप्पणी का लोगों ने किया स्वागत, कहा-टीवी सीरियल समाज को कर रहे गुमराह

Last Updated : Oct 11, 2023, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details