दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इलाहाबाद और राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का हुआ तबादला - न्यायमूर्ति मुनीश्वरनाथ भंडारी

कानून मंत्रालय ने उच्च न्यायालय के दो न्यायाधीशों के स्थानांतरण की घोषणा की है. पढ़ें पूरी खबर...

न्यायाधीशों का हुआ तबादला
न्यायाधीशों का हुआ तबादला

By

Published : Nov 16, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 11:00 PM IST

नई दिल्ली :न्यायमूर्ति मुनीश्वरनाथ भंडारी को मंगलवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से मद्रास उच्च न्यायालय और राजस्थान उच्च न्यायालय से न्यायमूर्ति सतीश कुमार शर्मा को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया. कानून मंत्रालय के एक बयान से यह जानकारी मिली.

इलाहाबाद और राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का हुआ तबादला

कानून मंत्रालय ने एक बयान में दो न्यायिक अधिकारियों और एक वकील को कलकत्ता उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त किए जाने की भी घोषणा की गयी.

पढ़ें :-राष्ट्रपति ने सात उच्च न्यायालयों के जजों का किया तबादला

दो न्यायाधीशों का स्थानांतरण और तीन नए अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम द्वारा हाल में की गई सिफारिशों पर आधारित है. अतिरिक्त न्यायाधीशों को आमतौर पर दो साल के लिए नियुक्त किया जाता है जिसके बाद उन्हें स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया जाता है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 16, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details