श्रीनगर: केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्रालय ने देश में 27 नई मेट्रो लाइनें बिछाने का प्रस्ताव दिया है और इन्हीं लाइनों में श्रीनगर और जम्मू शहर के लिए भी मेट्रो का प्रस्ताव है. इन प्रस्तावित मेट्रो लाइनों को शहरी विकास मंत्रालय द्वारा चरणबद्ध तरीके से मंजूरी दी जाएगी, जिसके बाद इसे अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट में लाया जाएगा. श्रीनगर और जम्मू शहर में मेट्रोलाइट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पिछले साल के दौरान केंद्र सरकार को सौंपी गई थी.
श्रीनगर और जम्मू में मेट्रोलाइट प्रोजेक्ट के लिए रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (राइट्स) लिमिटेड द्वारा तैयार डीपीआर केंद्र सरकार को भेजी गई थी. इस हिसाब से इस प्रोजेक्ट पर करीब 10,599 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पहले चरण में बनतालाब से बड़ी ब्राह्मणा तक लाइट मेट्रो चलाने का प्रस्ताव है और अगले चरण में इसे विजयपुर एम्स तक ले जाने की मांग जम्मू-पुंछ के सांसद जुगल किशोर शर्मा ने संसद में भी उठाई.
केंद्र ने इसे विजयपुर एम्स ले जाने का आश्वासन भी दिया था. 21 दिसंबर, 2021 को केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आश्वासन दिया था कि राज्य में जल्द ही लाइट मेट्रो शुरू हो जाएगी. पुरी ने कहा था कि जम्मू और श्रीनगर शहर में मेट्रो रेल परियोजनाओं के प्रस्ताव सार्वजनिक निवेश बोर्ड से मंजूरी के अंतिम चरण में हैं. केंद्र जम्मू के बाहरी इलाके में प्रस्तावित एम्स अस्पताल तक मेट्रो परियोजनाओं का विस्तार करने की मांग पर भी विचार करेगा.
मेट्रो सेवा शहर से सटे जम्मू के बंटालब क्षेत्र से शुरू होगी. इसके आस पास चिन्नौर, रूप नगर, जानीपुर उच्च न्यायालय, लोअर लक्ष्मी नगर, अंबफला, सचिवालय, रघुनाथ मंदिर, प्रदर्शनी मैदान, विश्वविद्यालय मार्ग, पनामा चौक, रेलवे स्टेशन, त्रिकुटा नगर, ग्रेटर कैलाश और नरवाल हैं. यह मेट्रो का पहला फेज होगा. दूसरे चरण में मेट्रो उदयवाला, तीर्थ नगर, सूरज नगर, सर्किट हाउस, गहना चौक, प्रदर्शनी मैदान तक पहुंचेगी और तीसरे चरण में लाइन कालूचक्कक, सिडको चौक और बड़ी ब्राह्मणा रेलवे स्टेशन को कवर करेगी.