टिहरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोजेक्ट चारधाम ऑलवेदर रोड को बारिश के कारण भारी नुकसान पहुंचा है. फकोट-आराखाल के बीच सड़क पूरी तरह से जमींदोज हो गई है.
उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के बाद कई जिलों में नेशनल हाईवे सहित कई मोटर मार्ग बंद हो गए हैं. सड़क बंद होने की वजह से कई वाहन भी फंसे हुए हैं जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, ताजा तस्वीरें जो सामने आ रही हैं, वह ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे 94 की हैं. जहां भारी बारिश के चलते फकोट-आराखाल के बीच सड़क पूरी तरह से जमींदोज हो गई है.
गौर हो कि प्रदेश में बारिश आफत बनकर टूट रही है. भारी बारिश के चलते ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे फकोट-आराखाल के बीच बाधित हो गया है. वहीं, बारिश के चलते यहां सड़क का नामोनिशान मिट गया है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि बारिश का पानी सड़क को पूरी तरह अपने साथ बहा ले गया है. ऐसे में इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से ठप है और सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है.
पढ़ें-भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी हाईवे 13 दिनों से बंद, हेली सेवा भी ठप
सड़क बह जाने के चलते ऋषिकेश से चंबा आने-जाने वाले लोग फंस गए हैं. बारिश से कारण जमींदोज हुई सड़क के चलते अब निर्माणदायी कंपनी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं क्योंकि, ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. ऐसे में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर भी कई सवाल उठ रहे हैं. वहीं, सड़क बह जाने की सूचना पर राजमार्ग विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.