चंडीगढ़:लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हालात बेहद खराब हो चुके हैं. चारों ओर से तबाही और भारी नुकसान की तस्वीरें सामने आ रही है. इस बार चंडीगढ़ में भी पिछले कई सालों का रिकॉर्ड टूट चुका है. इस जलप्रलय ने चंडीगढ़ की तस्वीर को ही बदल कर रख दिया है.
ये भी पढ़ें:Weather Forecast: मौसम विभाग ने 16 जिलों में जताई बारिश की संभावना, जानें अगले कुछ दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल
बीते दिन भारी बारिश के बाद, तीन शताब्दी ट्रेनों और वंदे भारत समेत सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई. जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने चंडीगढ़-खरड़ और धूलकोट के बीच चंडी मंदिर-कालका रेलवे स्टेशनों के बीच क्षतिग्रस्त रेलवे पटरियों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. कालका और शिमला नैरो गेज सहित अन्य शहरों के बीच ट्रेनों की आवाजाही लगातार बाधित हो रही है. जिसके कारण बुधवार को कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी.
भारी बारिश के कारण रेल लाइन बाधित. डीआरएम अंबाला डिवीजन के अधिकारी ने बताया कि कालका शिमला ट्रैक लगभग दर्जन भर स्थानों पर क्षतिग्रस्त है. बोल्डर और मलबा गिरने से ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा है. इसी तरह, अंबाला-सहारनपुर खंड पर कुछ रेलवे पुल क्षतिग्रस्त पाए गए. घग्गर रेलवे पुल के क्षतिग्रस्त होने से चंडीगढ़-अंबाला मार्ग पर रेल यातायात ठप हो गया है.
ये ट्रेनें रद्द हुईं हैं. ये भी पढ़ें:हरियाणा में बारिश से 7 जिले प्रभावित, 239 गांव हुए जलमग्न, 7 लोगों की मौत, पानीपत और अंबाला में सेना ने संभाला मोर्चा
अधिकारी का कहना है कि तकनीशियन कालका-शिमला और चंडीगढ़-अंबाला मार्ग पर ट्रेक की बहाली सुनिश्चित करने के लिए काम पर हैं. लेकिन, सहारनपुर खंड पर कुछ और समय लग सकता है. इसके अलावा सोमवार को हुई बारिश के कारण हरियाणा को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के शहरों से जोड़ने वाले 6 प्रमुख पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पंचकूला में कौशल्या बांध को भी नुकसान हुआ है.
चंडीगढ़ से ये ट्रेनें रद्द हुईं. चंडीगढ़ पीडब्ल्यूडी कर्मचरी बाढ़ के बाद के मरम्मत का काम कर रहे हैं. पानी के भारी प्रवाह ने पंचकूला के कौशल्या बांध के नदी तल पर एक पिलर, सीसी ब्लॉक और वायरमेश को नुकसान पहुंचाया हैं. ये छोटी-मोटी समस्याएं हैं. जो आम तौर पर पानी के तेज प्रवाह को छोड़ने के दौरान उत्पन्न होती हैं. पहाड़ी इलाकों में बारिश का दबाव कौशल्या बांध के साथ-साथ यमुनानगर के हथनीकुंड बैराज पर भी बना हुआ है. जिसके चलते इन रास्तों को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक भी प्रभावित हैं. उन्हें ठीक करने में 2 से 3 दिनों का समय लग सकता है. - चंडीगढ़रेलवे
ये भी पढ़ें:पटियाला की राव नदी में बही कार तीन दिन बाद मिली, तीन युवकों की मौत
पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने दी जानकारी: आपको बता दें कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला ने चंडीगढ़ मध्य मार्ग पर ट्रैफिक संबंधी समस्या से बचने के लिए पंचकूला से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि वे जीरकपुर की तरफ से चंडीगढ़ जाएं. वाहन चालक चंडीगढ़ जाने के लिए जीरकपुर की तरफ से रास्ता अपनाकर ट्रैफिक जाम की स्थिति से बच सकते हैं.