नई दिल्ली : केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि सभी स्मार्ट सिटी परियोजनाएं (smart city projects ) जून 2024 तक पूरी हो जाएंगी. उन्होंने यह भी बताया कि सभी परियोजनाओं की निगरानी संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही है.
पुरी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'सभी स्मार्ट सिटी परियोजनाएं जून 2024 तक पूरी हो जाएंगी.' उन्होंने कहा कि शीर्ष अधिकारी वास्तविक समय के आधार पर सभी परियोजनाओं की निगरानी कर रहे हैं.
परियोजनाओं के कार्यान्वयन में बाधाओं के बारे में बात करते हुए, मंत्री ने कहा, 'ये सभी योजनाएं सहकारी संघवाद के अंतर्गत आती हैं. यह राज्य के अधीन है. हम प्रोत्साहन देते हैं और वे सहयोग करते हैं. अंतत:, हमें उनके सहयोग की आवश्यकता है.'
पुरी ने कहा, 'ज्यादातर लाइट हाउस प्रोजेक्ट ठीक चल रहे हैं, एक या दो में स्थानीय समस्या हो सकती है. जहां हमें दिक्कतें दिखती हैं, हम उन्हें धीरे-धीरे आगे बढ़ाते हैं.'
अगले पांच-छह महीने में शुरू हो जाएगी पीएम-ईबस सेवा :वहीं, 'पीएम ईबस सेवा' योजना के बारे में कहा कि यह अगले पांच-छह महीने में शुरू की जाएगी. इस योजना के तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत 169 शहरों को 10,000 इलेक्ट्रिक बसें प्रदान की जाएंगी.
शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही इसके लिए वातानुकूलित बसें खरीदने जा रही है. आवास एवं शहरी मामलों के सचिव मनोज जोशी ने कहा कि यह योजना 169 शहरों में शुरू की जाएगी और राज्यों को 30 सितंबर तक अपने प्रस्ताव जमा करने होंगे.