दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सभी रोशनी घोटालेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगाः जितेंद्र सिंह - कथित दुष्प्रचार से होशियार

जम्मू-कश्मीर में तथाकथित रोशनी घोटाले को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि जमीन पर कब्जा करने वाले सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

NAT-HN- All Roshni scamsters to be booked: Jitendra Singh-DESK
सभी रोशनी घोटालेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगाः जितेंद्र सिंह

By

Published : Dec 15, 2020, 6:57 AM IST

रियासी/सांबा : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तथाकथित रोशनी घोटाले के तहत कथित तौर पर जमीन पर कब्जा करने वाले सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

जिला विकास परिषद (डीडीसी) का चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते हुए सिंह ने कहा कि किसानों को विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाए जा रहे इस कथित दुष्प्रचार से होशियार रहना चाहिए कि सरकार रोशनी घोटाले में कार्रवाई के फलस्वरूप उनकी कृषि एवं अन्य जमीन छीन लेगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने कहा, 'आने वाले दिनों में जमीन पर कब्जा करने वाले सभी लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे और कई मामलों में जांच पहले ही शुरू हो गई है.'

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार और गबन को लेकर कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर चलती है.

मंत्री ने कहा कि रोशनी घोटाले में जिन लोगों के नाम गरीबों की भूमि संदिग्ध तरीके से लेने और गैर कानूनी तरीके से उनका मालिकाना हक हासिल करने में आए हैं, उन्हें डर है कि वे 'अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति' को गवां सकते हैं और वे हताशा में गरीब आदमी को भड़काने की बेकार कोशिश कर रहे हैं.

पढ़ेंःरोशनी कानून : सीबीआई ने अदालत को सौंपी कार्रवाई रिपोर्ट

भाषा नोमान प्रशांत प्रशांत 1412 2253 रियासी जसजस आवश्यक रियासी प्रादे 167 कश्मीर रोशनी सिंह सभी ‘रोशनी’ घोटालेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगाः जितेंद्र सिंह रियासी/सांबा (जम्मू-कश्मीर), 14 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में तथाकथित रोशनी घोटाले के तहत कथित तौर पर जमीन पर कब्जा करने वाले सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

जिला विकास परिषद (डीडीसी) का चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते हुए सिंह ने कहा कि किसानों को विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाए जा रहे इस कथित दुष्प्रचार से होशियार रहना चाहिए कि सरकार रोशनी घोटाले में कार्रवाई के फलस्वरूप उनकी कृषि एवं अन्य जमीन छीन लेगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने कहा, 'आने वाले दिनों में जमीन पर कब्जा करने वाले सभी लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे और कई मामलों में जांच पहले ही शुरू हो गई है.'

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार और गबन को लेकर कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर चलती है.

मंत्री ने कहा कि रोशनी घोटाले में जिन लोगों के नाम गरीबों की भूमि संदिग्ध तरीके से लेने और गैर कानूनी तरीके से उनका मालिकाना हक हासिल करने में आए हैं, उन्हें डर है कि वे 'अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति' को गवां सकते हैं और वे हताशा में गरीब आदमी को भड़काने की बेकार कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details