शिमला:प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक रेस्टोरेंट, ढाबे आदि 24 घंटों खुले रखे जा सकेंगे. प्रदेश सरकार ने न्यू ईयर के लिए बाहर से आने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए यह फैसला किया है. शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा, मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ और कसौली के विनोद सुल्तानपुरी ने यह मामला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ध्यान में लाया था. इसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है. (All restaurants will be open 24 hours in Himachal) (Himachal Pradesh Tourism)
न्यू ईयर के लिए बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल पहुंच रहे हैं. शिमला, मनाली, कसौली, धर्मशाला जैसे पर्यटन स्थलों पर सैलानी बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं. कई बार रात को सैलानी पहुंचते हैं, लेकिन रेस्टोरेंट, ढाबे तब तक बंद हो जाते हैं. यही वजह है कि सरकार ने अगले 2 जनवरी तक रेस्टोरेंट, ढाबों और खाने-पीने वाली अन्य जगहों को चौबीस घंटे खुले रखने की इजाजत दे दी है. हालांकि यह इनके मालिकों की इच्छा पर निर्भर रहेगा कि वे रेस्टोरेंट, ढाबा आदि रात को भी खोले रखना चाहते हैं कि नहीं. (new year update)