दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम ने कोरोना वैक्सीन पर बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस अकाली दल नहीं होंगी शामिल - parliament monsoon 2021

इस बैठक में पीएम मोदी सभी राजनीतिक दलों के लोकसभा और राज्यसभा में सदन नेताओं के साथ कोविड वैक्सीनेशन नीति पर अहम बैठक करेंगे. सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार इस बैठक के दौरान कोविड प्रबंधन को लेकर एक प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. कांग्रेस और शिरोमणी अकाली दल (शिअद या अकाली दल) इस बैठक में शामिल नहीं होंगी.

all party meeting on the issue of vaccine
कोरोना वैक्सीन मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक

By

Published : Jul 20, 2021, 8:46 AM IST

Updated : Jul 20, 2021, 4:05 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine) को लेकर मोदी सरकार लगातार विपक्षी दलों के निशाने पर है. सोमवार से शुरु हुए मानसून सत्र 2021(parliament monsoon 2021) में विरोधी दलों के कड़े तेवर को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार गंभीर हो गई है. इसी सिलसिले में आज सर्वदलीय दलों(all party meeting) की बैठक बुलाई गई है. कांग्रेस, शिअद नेताओं ने कहा है कि वे सरकार द्वारा कोविड-19 पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होंगी.

बता दें, शाम छह बजे संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक(PM Modi will be present in all party meeting on the issue of vaccine) में पीएम मोदी भी शामिल होंगे.

अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक केंद्र सरकार ने मंगलवार शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इससे पहले रविवार (18 जुलाई) को भी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.बैठक के दौरान विपक्ष ने अपने-अपने सुझाव दिए और बताया कि किन-किन मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए. इसपर पीएम मोदी ने स्पष्टता के साथ कहा कि सरकार हर विषय पर स्वस्थ और सार्थक चर्चा के लिए तैयार हैं.

पढ़ें:संसद घेराव की योजना नहीं, जंतर-मंतर पर लगेगी किसान संसद : BKU

कोविड प्रबंधन और वैक्सीनेशन नीति पर होगी चर्चा

इस बैठक में पीएम मोदी सभी राजनीतिक दलों के लोकसभा और राज्यसभा में सदन नेताओं के साथ कोविड वैक्सीनेशन नीति पर अहम बैठक करेंगे. सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार इस बैठक के दौरान कोविड प्रबंधन को लेकर एक प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि देश में तेजी के साथ कोविड वैक्सीनेशन को आगे बढ़ाया जा रहा है और अब तक 40 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई है.

Last Updated : Jul 20, 2021, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details