दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू क्षेत्र में बाहरी मतदाताओं के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक - सर्वदलीय बैठक

जम्मू क्षेत्र में बाहरी मतदाताओं को जम्मू-कश्मीर की मतदाता सूची में शामिल करने के मुद्दे पर मंगलवार को सर्वदलीय बैठक की गयी. बैठक नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष के आवास पर हुई है.

All party meeting on the issue of outside voters in Jammu regionEtv Bharat
जम्मू क्षेत्र में बाहरी मतदाताओं के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठकEtv Bharat

By

Published : Oct 18, 2022, 9:23 AM IST

श्रीनगर:जम्मू क्षेत्र में बाहरी मतदाताओं को जम्मू-कश्मीर की मतदाता सूची में शामिल करने के मुद्दे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और सांसद हसनैन मसूदी के नेतृत्व में मंगलवार को सर्वदलीय बैठक की गयी. बैठक नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष के आवास पर हुई है. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

इस मौके पर मसूदी ने कहा कि सरकार द्वारा गैर-स्थानीय लोगों को मतदाता सूची में शामिल करके जम्मू-कश्मीर के लोगों को वंचित किया जा रहा है, हमें इस कदम के खिलाफ लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा, 'हम इसका लगातार विरोध कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'बैठक में चुनौतियों और आगे की रणनीति पर सकारात्मक चर्चा होगी.'

इससे पहले, राज्य चुनाव आयोग ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में रहने वाले बाहरी लोग भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. इससे जम्मू-कश्मीर की राजनीति में भूचाल आ गया. जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दल केंद्र पर बाहरी लोगों को केंद्र शासित प्रदेश में लाकर क्षेत्र की जनसांख्यिकी को बदलने का आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के शोपियां में लश्कर का हाईब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

पिछले शनिवार को, डॉ फारूक अब्दुल्ला ने मतदाता सूची में गैर-स्थानीय लोगों को शामिल करने के संबंध में जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा हालिया घोषणा पर चर्चा करने के लिए गुप्कर निवास पर एक बैठक को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details