लखनऊ :उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने आपराधिक बैकग्राउंड वाले दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए किए गए 623 नामांकन के हलफनामों में से 615 का विश्लेषण किया, जिसमें यह सामने आया कि आम आदमी पार्टी समेत सभी दलों ने दागी कैंडिडेट को बड़ी तादाद में चुनावी मैदान में उतारा है.
फर्स्ट फेज में दागियों को टिकट देने में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल अव्वल रहे. समाजवादी पार्टी के 28 उम्मीदवारों में से 21 आपराधिक बैकग्राउंड के हैं, जबकि उसके गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के 29 उम्मीदवारों में से 17 पर क्रिमिनल केस हैं. बीजेपी के 57 उम्मीदवारों में से 29 के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है. कांग्रेस के 58 उम्मीदवारों में से 21 दागी हैं. बसपा के 56 उम्मीदवारों में से 19 के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज है, जबकि आप के 52 उम्मीदवारों में से 5 ने अपने हलफनामे में आपराधिक मामले घोषित किए हैं.