दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Patna Opposition Unity : 'सारे गीदड़ मिलकर भी शेर का कुछ नहीं उखाड़ पाएंगे' - ईटीवी भारत न्यूज

छातापुर से बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने विपक्षी एकता पर कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि सारे गीदड़ मिलकर भी शेर का कुछ नहीं उखाड़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 23, 2023, 3:45 PM IST

नीरज कुमार बबलू का बयान

सहरसा : बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता की बैठक चल रही है. इस बैठक से पूर्व सहरसा में बीजेपी के विधायक नीरज कुमार बबलू ने एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सारे गीदड़ मिलकर भी शेर का कुछ नहीं उखाड़ पाएंगे. दरअसल, विपक्षी एकता की बैठक पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी के नेता इस बैठक को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में नीरज बबलू की भी ऐसी प्रतिक्रिया आई है.

ये भी पढ़ें : Patna Opposition Meeting: उनकी क्या औकात है सरकार बनाने और बिगाड़ने की- विजय सिन्हा

सभी देख रहे प्रधानमंत्री बनने का सपना: बिहार के पूर्व मंत्री सह छातापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू विपक्षी एकता की बैठक पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा ये विपक्षी जो हैं, इन्होंने जो महागठबंधन बनाया है. यह असल में ठगबंधन है. ये महागठबंधन जनता को ठगने के लिए है. साथ ही साथ एक पार्टी दूसरे पार्टी को ठगने में लगी हुई है. सब सबको प्रलोभन दिया जा रहा है कि ठीक है प्रधानमंत्री के उम्मीदवार आप हो जाओ. उधर केजरीवाल अलग ताल ठोक रहे हैं कि हम प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं, ममता बनर्जी अलग ताल ठोक रही है.

"जो व्यक्ति अपने दम पर कभी मुख्यमंत्री नही बन पाया है वो प्रधानमंत्री का सपना देख रहा है,इसलिए ये संभव नहीं है,बिहार में आकर सब बिहार की बेइजत्ती कराएगा,हम तो फायनली कहते है कि जितना भी पार्टी और दल है सारे गीदड़ मिलकर भी शेर का कुछ नही उखाड़ पाएंगे"-नीरज कुमार बबलू, भाजपा विधायक

नीतीश कुमार दिन में देख रहे सपना :नीरज ने कहा कि राहुल गांधी अलग सपने में मस्त हैं कि हम प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं. इधर हमारे वाले जो हैं बिहार के नरेश नीतीश कुमार दिन में ही सपना देख रहे हैं कि कम से कम हमे कोई प्रधानमंत्री का उम्मीदवार मान ले. मुझे लगता नहीं है कि इनको कोई प्रधानमंत्री का उम्मीदवार मान लेगा. जो व्यक्ति अपने दम पर कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाया है, वो प्रधानमंत्री का सपना देख रहा है. इसलिए ये संभव नहीं है. बिहार में सबको बुलाकर ये बिहार की बेइज्जती करा रहे हैं. मैं फाइनली कहता हूं कि जितनी भी पार्टी है, सारे गीदड़ मिलकर भी शेर का कुछ नहीं उखाड़ पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details