दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिजाब पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम जाएगा सुप्रीम कोर्ट - Karnataka High Court

कर्नाटक उच्च न्यायालय (Karnataka High Court) ने मुस्लिम छात्रों की याचिका को खारिज करते हुए फैसला सुनाया कि हिजाब पहनना इस्लाम में आवश्यक धार्मिक प्रथा नहीं है. अब दरगाह हजरत इमाम अहमद रजा खान से जुड़े संगठन ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम (All India Tanzim Ulema e Islam) ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है.

raw
raw

By

Published : Mar 16, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 5:08 PM IST

बरेली:हिजाब पर कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) के फैसले के खिलाफ ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम (All India Tanzim Ulema e Islam) ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है. संगठन के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा कि कर्नाटक उच्च न्यायालय का फैसला खासकर मुस्लिम महिलाओं के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है.

ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम (All India Tanzim Ulema e Islam) के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा कि कर्नाटक में हिजाब पर प्रतिबंध ने महिलाओं के अधिकारों और धार्मिक अधिकारों का भी उल्लंघन किया है. शरिया में वयस्क लड़कियों को घूंघट के पीछे रहने की आज्ञा दी जाती है. संविधान सभी को अपनी पसंद के कपड़े पहनने की आजादी भी देता है.

हिजाब पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम जाएगा सुप्रीम कोर्ट

उन्होंने कहा कि कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले की प्रति प्राप्त होने के बाद संगठन कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श करके उच्चतम न्यायालय में अपील दायर करेगा. हिजाब पर प्रतिबंध लगाना और हिजाब को इस्लाम का अभिन्न अंग नहीं मानना ​​न केवल एकतरफा फैसला है बल्कि पूरी तरह से गलत है. यह मुस्लिम छात्रों को शिक्षा से वंचित करने की भी एक साजिश है.

बरेलवी संप्रदाय के विद्वानों ने भी हिजाब विवाद में कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले पर नाराजगी और निराशा व्यक्त की है. उलेमा ने कहा कि पवित्र पैगंबर के समय से ही हिजाब इस्लाम का एक अनिवार्य हिस्सा रहा है.

यह भी पढ़ें- कक्षाओं में हिजाब पर पाबंदी: उच्चतम न्यायालय होली के बाद याचिकाओं पर करेगा सुनवाई

ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम (All India Tanzim Ulema e Islam) के प्रवक्ता नासिर कुरैशी ने हिजाब मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सुप्रीम कोर्ट हिजाब के पक्ष में फैसला सुनाएगा और मुस्लिम महिलाओं को इस संबंध में न्याय मिलेगा.

Last Updated : Mar 16, 2022, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details