बरेली:हिजाब पर कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) के फैसले के खिलाफ ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम (All India Tanzim Ulema e Islam) ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है. संगठन के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा कि कर्नाटक उच्च न्यायालय का फैसला खासकर मुस्लिम महिलाओं के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है.
ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम (All India Tanzim Ulema e Islam) के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा कि कर्नाटक में हिजाब पर प्रतिबंध ने महिलाओं के अधिकारों और धार्मिक अधिकारों का भी उल्लंघन किया है. शरिया में वयस्क लड़कियों को घूंघट के पीछे रहने की आज्ञा दी जाती है. संविधान सभी को अपनी पसंद के कपड़े पहनने की आजादी भी देता है.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले की प्रति प्राप्त होने के बाद संगठन कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श करके उच्चतम न्यायालय में अपील दायर करेगा. हिजाब पर प्रतिबंध लगाना और हिजाब को इस्लाम का अभिन्न अंग नहीं मानना न केवल एकतरफा फैसला है बल्कि पूरी तरह से गलत है. यह मुस्लिम छात्रों को शिक्षा से वंचित करने की भी एक साजिश है.