दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एमपी: संघ की चिंतन बैठक में भागवत रखेंगे 'हिंदुत्व का वैश्विक पुनरुत्थान' पर अपने विचार - हिंदुत्व का वैश्विक पुनरुत्थान

भोपाल में 'हिंदुत्व का वैश्विक पुनरुत्थान' विषय पर संघ की बैठक चल रही है. बैठक में वरिष्ठ चिंतक व विचारक रंगा हरि ने हिंदुत्व का मतलब, इतिहास, विधिक और राजनैतिक व्यख्याएं तथा हिंदुत्व की विशेषताओं को बताया. इसके साथ ही उन्होंने संघ के विचार भी बताए. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व गतिशील है, स्थितिशील नहीं.

RSS focus on Hindutva
संघ प्रमुख मोहन भागवत

By

Published : Apr 17, 2022, 6:00 PM IST

भोपाल:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संघ की दो दिवसीय अखिल भारतीय चिंतन बैठक चल रही है. इसमें वरिष्ठ चिंतक के रूप में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) भी मौजूद हैं. इस चिंतन बैठक में हिंदुत्व पर मंथन हो रहा है. इसी कड़ी में आज रविवार को बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि, कोविड महामारी के बाद हिंदू जीवन दर्शन और भारत की जीवन पद्धति के प्रति विश्व की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि वैश्विक संदर्भों में हिंदू अर्थशास्त्र, हिंदू जीवन दर्शन और भारत की कुटुंब व्यवस्था पर अध्ययन कर विश्व की अपेक्षा के अनुरूप उसकी रचना करें.

अध्ययन, अवलोकन और संवाद से होता है चिंतन प्रबल:बैठक में उन्होंने आगे कहा कि भारत के अकादमिक जगत के लोगों को चाहिए कि वे भारतीय जीवन दर्शन के पाठ्यक्रम वैश्विक स्तर पर उपलब्ध कराने के लिए विदेश के विश्वविद्यालयों को संबद्धता प्रदान करें. उन्होंने कहा अध्ययन, अवलोकन और संवाद से चिंतन प्रबल होता है. वर्तमान में हिंदुत्व पर व्यापक विमर्श हो रहा है. इस विचार मंथन से जो अमृत निकलेगा वह इस विमर्श को अधिक सकारात्मक व रचनात्मक बनाएगा. इससे पहले बैठक का शुभारंभ संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया.

यह भी पढ़ें-अगले 20 सालों में देश फिर से बनेगा अखंड भारत: मोहन भागवत

हिंदुत्व को बताया गतिशील: बैठक में रंगा हरि ने 'हिंदुत्व के मूल विचार' के बारे में बताया. उन्होंने हिंदुत्व का मतलब, इतिहास, विधिक और राजनीतिक व्याख्याएं तथा हिंदुत्व की विशेषताओं को रेखांकित किया. साथ ही उस पर संघ के विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व गतिशील है, स्थितिशील नहीं. शिक्षाविद् इन्दुमति काटदरे ने कहा अंग्रेजी को यदि अंग्रेजीयत से मुक्त कर सको तो अंग्रेजी बोलने का साहस करना चाहिए. आईआईएम अहमदाबाद के प्रो. शैलेंद्र मेहता ने भारत के अतीत से विकास तथा शिक्षा की यात्रा के विषय और भारतीय ज्ञान के क्रियान्वयन पर विचार रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details