हरिद्वारः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की तबीयत खराब हो गई है. जिसके बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. बीते दिनों ही नरेंद्र गिरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद वो आश्रम में ही आइसोलेट थे.
नरेंद्र गिरी की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था. जिस पर डॉक्टरों ने जांच के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है. कुंभ मेला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उनकी हालत में कुछ सुधार न होने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश भेजा गया है.