नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा के सूरजकुंड में 27-28 अक्टूबर को सभी राज्यों के गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर बुलाया है. गृहमंत्री अमित शाह ने इसके लिए सभी राज्यों के गृह मंत्रियों को आमंत्रित किया है. इस बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है. देश में आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय हरियाणा के सूरजकुंड में 27-28 अक्टूबर को 2 दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रहा है.Home ministers meeting.
इसके लिए सभी राज्यों के गृह मंत्रियों को न्योता भेजा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी आमंत्रित किया गया है. ममता और गहलोत अपने अपने राज्य में गृह मंत्रालय भी संभाल रहे हैं. हालांकि ममता बनर्जी इस बैठक में आएंगी या नहीं, ये अभी साफ नहीं है.