नई दिल्ली : केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने शुक्रवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन तंत्र की समीक्षा की और संबंधित एजेंसियों को कोविड-19 महामारी के बीच आगामी मॉनसून सत्र में बेहतर तरीके से तैयार होने, सभी ऑक्सीजन संयंत्रों तथा स्वास्थ्य केंद्रों को भी व्यवस्थित रखने की सलाह दी.
गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार भल्ला ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन विभागों के सचिवों तथा राहत आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुए सालाना सम्मेलन में यह बात कही.
बयान के अनुसार, 'बैठक प्रमुख रूप से दक्षिण-पश्चिम मॉनसनू 2021 के दौरान संभावित प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा करने के वास्ते आयोजित की गयी थी.'
भल्ला ने उद्घाटन भाषण में साल भर 24 घंटे तैयारी रखने के लिहाज से क्षमता निर्माण करने की जरूरत पर जोर दिया.