दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोहरे के आगोश में देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट, सुबह की सारी उड़ानें रद्द - डोईवाला समाचार

कोहरे ने उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में जन जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. कोहरे से सड़क यातायात तो प्रभावित है ही अब हवाई यातायात भी बाधित होने लगा है. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुबह 7:30 बजे से फ्लाइटों की आवाजाही शुरू हो जाती है. लेकिन घने कोहरे के चलते सुबह की सभी फ्लाइट रद्द चल रही हैं. सुबह के समय दिल्ली से इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट एयरपोर्ट पहुंचती है. घने कोहरे के चलते दोनों फ्लाइट नहीं पहुंच पाई हैं.

Etv Bharat
कोहरे के आगोश में देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट

By

Published : Jan 6, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 1:30 PM IST

डोईवाला: जौलीग्रांट एयरपोर्ट और उसके आसपास घना कोहरा छाया है. इससे हवाई उड़ानों की आवाजाही ठप हो गई है. घने कोहरे ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट को भी आगोश में ले लिया है. विजिबिलिटी बेहद कम है. यहां से आने और जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुई हैं. देश के अन्य शहरों से भी आने वाली फ्लाइट या तो आसमान से वापस लौट रही हैं या फिर उनको कैंसिल किया जा रहा है.

कोहरे के कारण जौलीग्रांट से उड़ानें प्रभावित: बुधवार और बृहस्पतिवार को मौसम साफ रहने के बाद शुक्रवार को पूरे क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है. इस वजह से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट नहीं पहुंच पाई हैं. अगर दोपहर में मौसम साफ होता है तो अन्य फ्लाइट एयरपोर्ट पहुंचेंगी. वहीं हवाई सफर करने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विभिन्न शहरों से करीब 16 फ्लाइट्स अपनी सेवाएं दे रही हैं.

फ्लाइट नहीं आने से टैक्सी चालकों का धंधा मंदा: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर टैक्सी संचालक संजय चमोली ने बताया कि नए साल से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर घना कोहरा देखने को मिल रहा है. एक दो दिन मौसम साफ रहने के बाद शुक्रवार को भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर घना कोहरा छाया हुआ है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. विजिबिलिटी कम होने के कारण सुबह आने वाली सारी फ्लाइट्स कैंसिल चल रही हैं. हवाई सफर करने वाले यात्रियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कोहरे के कारण टैक्सी संचालकों को भी टूरिस्ट नहीं मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में माइनस में जा रहा तापमान, कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम, बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड में ऐसा है मौसम: उत्तराखंड में कोहरे के साथ मौसम बहुत सर्द है. आज सुबह कई स्थानों पर तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस था. सुबह 8 बजे के बाद तापमान किसी तरह 10 डिग्री सेल्सियस पहुंचा. दिन में तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. आज धुंध वाली धूप है. आसमान में 51 फीसदी बादल हैं. हवा दो किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है.

जौलीग्रांट से उड़ान भरती हैं 16 फ्लाइट: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुबह दिल्ली से एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट पहुंचती हैं. इसके साथ ही अहमदाबाद, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ, जयपुर आद शहरों से भी फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचती हैं. इनमें अहमदाबाद से इंडिगो की फ्लाइट सुबह 10:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड करती है. हैदराबाद से इंडिगो की फ्लाइट सुबह 11:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचती है.

मुंबई से विस्तारा और गो एयरवेज की फ्लाइट दोपहर 2:00 बजे 2:30 बजे के साथ ही 3:00 बजे से सायं 5 बजे जौलीग्रांट पहुंचती है. बेंगलुरु से इंडिगो की फ्लाइट शाम 4:00 बजे पहुंचती है. हैदराबाद से इंडिगो की फ्लाइट सुबह 11:30 बजे पहुंचती है. लखनऊ से एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट सायं 4:00 और 6:00 बजे पहुंचती है. जयपुर से इंडिगो की फ्लाइट सायं 4:00 बजे पहुंचती है.

दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट सायं 7:10 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आती है. जयपुर से इंडिगो की फ्लाइट शाम 7 बजे पहुंचती है. वहीं घने कोहरे के चलते शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द हो गई. सुबह 9:00 बजे इंडिगो की आने वाली फ्लाइट मौसम साफ होने के बाद सुबह 11:00 बजे एयरपोर्ट पहुंची. बीते कल यानी बृहस्पतिवार को जयपुर से आने वाली 7:00 बजे की फ्लाइट भी घने कोहरे के चलते आसमान से ही वापस हो गई थी.

Last Updated : Jan 6, 2023, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details