नई दिल्ली :सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को तेजी से पूरा करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. गडकरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि परियोजना की कुल लंबाई में से, 350 किलोमीटर का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है और 825 किलोमीटर के निर्माण का कार्य प्रगति पर है.
गडकरी ने कहा कि शेष 163 किलोमीटर लंबाई के लिए बोलियां प्राप्त व आमंत्रित की गई हैं और शेष कार्यों को चालू वित्त वर्ष में सौंपे जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पूरे गलियारे को पूरा करने की लक्षित तिथि जनवरी 2023 है.
उन्होंने कहा कि चल रहे पैकेज में, जारी कोविड महामारी के कारण कुछ गिरावट है और परिरयोजना को तेजी से पूरा करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. गडकरी ने एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि अभी 2,507 किलोमीटर की लंबाई वाले 7 एक्सप्रेसवे का कार्यान्वयन शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि 2,507 किलोमीटर में से 440 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है.