दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को पूरा करने के सभी प्रयास जारी : गडकरी - Mumbai

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि परियोजना की कुल लंबाई में से, 350 किलोमीटर का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है और 825 किलोमीटर के निर्माण का कार्य प्रगति पर है.

राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

By

Published : Jul 19, 2021, 8:33 PM IST

नई दिल्ली :सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को तेजी से पूरा करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. गडकरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि परियोजना की कुल लंबाई में से, 350 किलोमीटर का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है और 825 किलोमीटर के निर्माण का कार्य प्रगति पर है.

गडकरी ने कहा कि शेष 163 किलोमीटर लंबाई के लिए बोलियां प्राप्त व आमंत्रित की गई हैं और शेष कार्यों को चालू वित्त वर्ष में सौंपे जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पूरे गलियारे को पूरा करने की लक्षित तिथि जनवरी 2023 है.

उन्होंने कहा कि चल रहे पैकेज में, जारी कोविड महामारी के कारण कुछ गिरावट है और परिरयोजना को तेजी से पूरा करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. गडकरी ने एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि अभी 2,507 किलोमीटर की लंबाई वाले 7 एक्सप्रेसवे का कार्यान्वयन शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि 2,507 किलोमीटर में से 440 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है.

इसे भी पढ़े-पिछले वित्त वर्ष राज्यों का ₹81,179 करोड़ का जीएसटी बकाया

गडकरी ने कहा कि मंत्रालय ने कोविड महामारी के कारण राहत प्रदान करने के लिए तीन जून, 2020 को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांच लाख या इससे अधिक आबादी वाले शहरों के 50 किलोमीटर की परिधि के भीतर सर्विस सड़क की ऊपरी सतह पर भी प्लास्टिक अपशिष्ट के अनिवार्य उपयोग के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details