दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सभी नागरिकों को कोरोना का मुफ्त टीका लगना चाहिए : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उम्मीद जताई है कि इस बार देश के सभी नागरिकों को सरकार की तरफ से मुफ्त कोरोना टीका लगाया जाएगा.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Apr 29, 2021, 1:46 PM IST

नई दिल्ली : देश में 18-44 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए एक मई से टीकाकरण अभियान आरंभ होने से पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि देश के सभी नागरिकों को कोरोना रोधी टीका मुफ्त में लगना चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया, भारत को मुफ्त कोविड टीका मिलना चाहिए. सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका लगना चाहिए. आशा करते हैं कि इस बार ऐसा होगा.

उधर, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सेंट्रल विस्टा परियोजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, '...क्योंकि लोगों की जान से संसद की इमारत व प्रधानमंत्री का दफ्तर ज्यादा जरूरी है. सरकारी खजाने से 20,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे तभी तो उद्घाटन पट पर मोदी जी का नाम लिखा जाएगा. देश का क्या है - वो तो हिंदू-मुस्लिम, पटेल-गैर पटेल, जाट-गैर जाट आदि में बंट ही जाएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details