लखनऊ / नई दिल्ली :कोविड-19 महामारी के कारण करीब दो महीने से बंद ताजमहल और केंद्र द्वारा संरक्षित अन्य स्मारकों को 16 जून को फिर से खोल दिया जाएगा. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आगुंतक (visitors) प्रवेश के लिए टिकट ऑनलाइन ले सकेंगे और स्मारकों पर टिकट नहीं मिलेगी.
एएसआई के आदेश के अनुसार, स्मारकों का उद्घाटन राज्य, जिला या आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (disaster management authority) द्वारा जारी किए गए कार्यकारी आदेशों का कड़ाई से अनुपालन में होगा.
इस संबंध में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री (Union Culture and Tourism minister ) प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel) ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज सरकार ने 16 जून 2021 से भारत के सभी स्मारकों को विधिवत रूप से खोलने के लिए ASI को मंजूरी दे दी है. पर्यटक कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्मारकों का दौरा कर सकते हैं. सभी को शुभकामनाएं.
आदेश में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारों, मंत्रालयों और विभागों द्वारा जारी उचित दिशा-निर्देशों और एसओपी का सख्ती से पालन किया जाएगा.
ASI ने 15 अप्रैल को एक आदेश में इन स्मारकों को 31 मई तक के लिए बंद कर दिया था. पिछले साल 17 मार्च को कोविड-19 महामारी (COVID-19 pandemic) के कारण ASI द्वारा बनाए गए सभी स्मारकों और स्थलों को बंद कर दिया गया था. वे जुलाई में मास्क पहनने, आगंतुकों की संख्या और सामाजिक दूरी (social distancing) जैसे सख्त प्रतिबंधों के साथ फिर से खुल गए थे.