दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : 16 जून से फिर कर पाएंगे ताज महल का दीदार, अन्य स्मारक भी खुलेंगे

कोविड-19 महामारी के कारण करीब दो महीने से बंद ताजमहल और केंद्र द्वारा संरक्षित अन्य स्मारकों को 16 जून को फिर से खोल दिया जाएगा. विजिटर (visitor) टिकट ऑनलाइन ले सकेंगे और स्मारकों पर टिकट नहीं मिलेगी. इस दौरान कोरोना संबंधित दिशा-निर्देशों और एसओपी का सख्ती से पालन किया जाएगा.

ताज महल
ताज महल

By

Published : Jun 14, 2021, 6:22 PM IST

लखनऊ / नई दिल्ली :कोविड-19 महामारी के कारण करीब दो महीने से बंद ताजमहल और केंद्र द्वारा संरक्षित अन्य स्मारकों को 16 जून को फिर से खोल दिया जाएगा. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आगुंतक (visitors) प्रवेश के लिए टिकट ऑनलाइन ले सकेंगे और स्मारकों पर टिकट नहीं मिलेगी.

एएसआई के आदेश के अनुसार, स्मारकों का उद्घाटन राज्य, जिला या आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (disaster management authority) द्वारा जारी किए गए कार्यकारी आदेशों का कड़ाई से अनुपालन में होगा.

इस संबंध में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री (Union Culture and Tourism minister ) प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel) ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज सरकार ने 16 जून 2021 से भारत के सभी स्मारकों को विधिवत रूप से खोलने के लिए ASI को मंजूरी दे दी है. पर्यटक कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्मारकों का दौरा कर सकते हैं. सभी को शुभकामनाएं.

आदेश में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारों, मंत्रालयों और विभागों द्वारा जारी उचित दिशा-निर्देशों और एसओपी का सख्ती से पालन किया जाएगा.

ASI ने 15 अप्रैल को एक आदेश में इन स्मारकों को 31 मई तक के लिए बंद कर दिया था. पिछले साल 17 मार्च को कोविड-19 महामारी (COVID-19 pandemic) के कारण ASI द्वारा बनाए गए सभी स्मारकों और स्थलों को बंद कर दिया गया था. वे जुलाई में मास्क पहनने, आगंतुकों की संख्या और सामाजिक दूरी (social distancing) जैसे सख्त प्रतिबंधों के साथ फिर से खुल गए थे.

बाद में प्रतिबंधों में ढील दी गई. हालांकि, इस साल फिर से मामलों में वृद्धि के कारण, इन स्मारकों को जनता के लिए बंद कर दिया गया था.

सुपरिंटेनडिंग आर्कियोलोजिस्ट (Superintending Archeologist, ) आगरा सर्कल एएसआई, डॉ वसंत कुमार स्वर्णकार (Superintending Archeologist, Agra Circle ASI, ) ने कहा कि ताजमहल, आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी और अन्य केंद्रीय संरक्षित स्मारकों, स्थलों और संग्रहालयों को बुधवार से फिर से खोल दिया जाएगा.

पढ़ें - राम मंदिर मामले में बोले डिप्टी सीएम मौर्य- जिनके हाथ रामभक्तों के खून से रंगे हैं वे सलाह न दें

उन्होंने कहा,'हम विजिटर्स के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखेंगे और स्मारक परिसर की सफाई दिन में तीन बार की जाएगी. थर्मल थर्मामीटर (thermal thermometer) से शरीर के तापमान की जांच की जाएगी. इसके अलावा, पर्यटकों के जूते ठीक से साफ किए जाएंगे.

उन्होंने कहा, 'पर्यटकों को ताजमहल और अन्य स्मारकों और स्थलों के अंदर किसी भी वस्तु को छूने की अनुमति नहीं होगी. उन्हें बैठने के साथ-साथ सामाजिक दूरी के मानदंडों का भी पालन करना होगा.'

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details