श्रीनगर :दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा इस साल 28 जून से शुरू होगी और परंपरा के अनुसार 22 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी. अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
सीआरपीएफ के आईजी पीएस रनपिसे ने बताया कि सिविल पुलिस के साथ मीटिंग की गई है. जो भी व्यवस्था होनी चाहिए वह की गई है. इस बार ज्यादा संख्या में श्रद्धालु आ सकते हैं इसको ध्यान में रखते हुए हमने ज्यादा फोर्स की मांग की है.