दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मालेगांव से सभी 28 कांग्रेस पार्षद राकांपा में शामिल : मलिक

महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव शहर में महापौर सहित सभी 28 पार्षद राकांपा में शामिल हो गए. ये लों उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल (NCP state President Jayant Patil) की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. यह जानकारी राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने दी.

all 28 congress corporators from malegaon join ncp
मालेगांव से सभी 28 कांग्रेस पार्षद राकांपा में शामिल

By

Published : Jan 27, 2022, 9:34 PM IST

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव शहर में महापौर सहित कांग्रेस के सभी 28 पार्षद बृहस्पतिवार को राकांपा में शामिल हो गए. राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि मालेगांव के महापौर सहित कांग्रेस के 28 पार्षद मुंबई में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) और राकांपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल (NCP state President Jayant Patil) की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए.

हालांकि, कांग्रेस ने कहा कि मालेगांव नगर निगम (एमएमसी) में पार्टी के 28 सदस्यों में से 27 राकांपा में शामिल हो गए हैं. राकांपा और कांग्रेस दोनों राज्य में शिवसेना के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार में सहयोगी हैं. 84 सदस्यीय निकाय में राकांपा के पहले से ही 20 पार्षद हैं. एमएमसी में शिवसेना के 13, भाजपा के 9, एआईएमआईएम के 7, जद (एस) के 6 और एक निर्दलीय सदस्य है.

ये भी पढ़ें - जीएसटी के बाद से केंद्र को राज्यों की आर्थिक मदद जारी रखनी चाहिए: अजित पवार

पाटिल और पवार दोनों ने कहा कि मालेगांव में अगले विधानसभा चुनाव में राकांपा का विधायक होगा और पार्टी शहर के विकास के लिए काम करेगी. महाराष्ट्र कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी के पार्षदों ने इस आधार पर पार्टी बदली क्योंकि उन्हें मालेगांव में विकास परियोजनाओं के लिए धन नहीं मिल रहा था. उन्होंने कहा कि विकास निधि का आवंटन राकांपा नेता अजीत पवार द्वारा किया जाता है, जो वित्त मंत्री भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details