मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव शहर में महापौर सहित कांग्रेस के सभी 28 पार्षद बृहस्पतिवार को राकांपा में शामिल हो गए. राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि मालेगांव के महापौर सहित कांग्रेस के 28 पार्षद मुंबई में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) और राकांपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल (NCP state President Jayant Patil) की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए.
हालांकि, कांग्रेस ने कहा कि मालेगांव नगर निगम (एमएमसी) में पार्टी के 28 सदस्यों में से 27 राकांपा में शामिल हो गए हैं. राकांपा और कांग्रेस दोनों राज्य में शिवसेना के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार में सहयोगी हैं. 84 सदस्यीय निकाय में राकांपा के पहले से ही 20 पार्षद हैं. एमएमसी में शिवसेना के 13, भाजपा के 9, एआईएमआईएम के 7, जद (एस) के 6 और एक निर्दलीय सदस्य है.