दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छिंदवाड़ा में गबन कांड : महिला को दो बार मृत बताकर पंचायत सचिव ने हड़पे 6 लाख रुपये - Fake Death Certificate

छिंदवाड़ा (Chhindwara) के बोहनाखैरी गांव में पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) ने एक ही महिला को दो बार मृत बताकर 6 लाख रुपए का गबन (6 Lakh Rupees Scam) किया. कर्मकार मंडल योजना (Karmakar Mandal Scheme) के तहत मिलने वाली सहायता राशि (Relief Fund) सचिव ने डकार ली.

छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा

By

Published : Sep 1, 2021, 9:42 PM IST

भोपाल : छिंदवाड़ाजिले के ग्राम बोहनाखैरी में फर्जी डेथ सर्टिफिकेट (Fake Death Certificate) बनाकर कर्मकार मंडल योजना (Karmakar Mandal Scheme) के तहत मिलने वाले 2-2 लाख रुपए के गबन (Corruption) के मामले में नया खुलासा हुआ है. पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) ने एक महिला को दो बार मृत बताकर करीब 6 लाख रुपए का घोटाला (6 Lakh Rupees Scam) किया. बाद में आरोपी सचिव ने ये पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिस महिला को सचिव ने दो बार मृत बताया वह अभी तक जिंदा है. मामले का खुलासा होने के बाद अब वही महिला मदद के लिए कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रही है.

महिला को दो बार बताया मृत, निकाले 6 लाख रुपए

बोहनाखैरी गांव में रहने वाली किरण मालवीय का पहले फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर ग्राम पंचायत सचिव राकेश चंदेल ने 2 लाख निकाले. बाद में उसी महिला की दुर्घटना में मौत बताकर 4 लाख रुपए भी निकाल लिए. जैसे ही मामले का खुलासा हुआ, तो महिला खुद के जिंदा होने का सबूत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गई. फिलहाल मदद के लिए वह चक्कर काट रही है.

महिला को दो बार मृत बताकर हड़पे 6 लाख रुपये

फर्जी FIR और PM रिपोर्ट बनाई

ग्राम पंचायत बोहनाखैरी के सचिव राकेश चंदेल ने बड़े ही शातिर तरीके से पूरी वारदात को अंजाम दिया. पहले सचिव ने महिला की सामान्य मौत बताकर उसने 2 लाख रुपए निकाल लिए. बाद में महिला की दुर्घटना में मौत बताते हुए फर्जी तरीके से कुंडीपुरा थाने में 14 जनवरी 2020 की तारीख की FIR रिपोर्ट बनाई. इसी तरह आरोपी ने जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम का सर्टिफिकेट भी फर्जी तरीके से तैयार किया था. वहीं मामले में एसपी ने बताया कि 14 जनवरी 2020 को कुंडीपुरा थाने में ऐसा कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है, सचिव द्वारा दस्तावेजों में हेराफेरी कर फर्जी कागज बनाए गए है.

छिंदवाड़ा में गबन कांड

कर्मकार कल्याण योजना के तहत दुर्घटना में मिलते हैं 4 लाख

मध्य प्रदेश सरकार की कर्मकार कल्याण योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को सामान्य मौत पर 2 लाख और दुर्घटना में मौत होने पर 4 लाख की सहायता राशि (Relief Fund) दी जाती है. दुर्घटना में मौत होने पर संबंधित पुलिस थाने की FIR कॉपी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट होना अनिवार्य होता है. इसलिए आरोपी सचिव राकेश चंदेल ने महिला की फर्जी FIR और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार की और अपने खुद के खाते में 4 लाख ट्रांसफर करवा लिए.

ग्राम बोहनाखैरी के सचिव द्वारा पैसे गबन करने का मामला सामने आया है. नया खुलासा हुआ है कि आरोपी ने एक महिला को दो बार मृत घोषित कर सरकारी योजना से पैसे निकाले थे. फिलहाल आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है. जिसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

- विवेक अग्रवाल, एसपी

आरोपी सचिव गिरफ्तार, बड़े अधिकारियों की मिलीभग की आशंका

इस मामले में आरोपी सचिव राकेश चंदेल, रोजगार सहायक और पंचायत समन्वयक के खिलाफ FIR दर्ज कर तीनों को सस्पेंड किया जा चुका है. पुलिस ने आरोपी सचिव राकेश चंदेल को गिरफ्तार भी कर लिया है. फिलहाल आरोपी राकेश चंदेल पुलिस रिमांड पर है, जिससे पूछताछ जारी है. इस मामले में प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने एसआईटी गठित कर जांच करने के आदेश भी दिए हैं. प्रभारी मंत्री ने कहा है कि बड़ा स्कैंडल होने की आशंका है, जिसमें कई अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं, इसलिए जांच पुख्ता होनी चाहिए.

पढ़ेंःयूपी की सियासत : ब्राह्मणों को रिझाने के लिए बीजेपी चली सपा-बसपा की राह, जानिए क्या है 'पॉलिटिक्स'

ABOUT THE AUTHOR

...view details