अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र गुट के बीच फायरिंग में गोली लगने से तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कई राउंड गोलियां चली हैं. जिसमें एक ही गुट के तीन छात्रों को गोली लगी है. इसमें एक छात्रा के सीने में गोली लगी है. घटना को एएमयू में चल रहे आंदोलन से जोड़कर देखा जा रहा है. घायल छात्रों में मुरादाबाद के रहने वाले सादिक, अब्दुल्ला और फिरोज आलम हैं. सोमवार देर रात कैंपस में हुई फायरिंग की घटना छात्र गुटों के आपसी टशन का परिणाम है.
बताया जा रहा है कि बीएम हॉस्टल के कुछ छात्र बैठकर बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. तभी वहां 10-12 नकाबपोश हमलावर बाइकों पर सवार होकर आए और कई राउंड गोलियां चलाईं. फायरिंग करने के बाद फरार हो गए. एएमयू कैंपस में फायरिंग से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार कुछ देर बाद हमलावर नकाबपोश मोबाइल कर दूसरे गुट को समझौते के लिए सर सैयद नॉर्थ हॉस्टल बुलाया. आरोप है कि जैसे ही दूसरे गुट के छात्र वहां पहुंचे. तभी फिर से फायरिंग शुरू हो गई.
कई राउंड की फायरिंग में निजी कॉलेज से बीयूएमएस की पढ़ाई कर रहे मुरादाबाद के सादिक गोली लगने से घायल हो गए हैं. वह काम के सिलसिले में हॉस्टल आए थे. इसके अलावा फिरोज आलम और अब्दुल्ला को गोली के छर्रे लगे हैं. फायरिंग और हंगामा की खबर पर एएमयू की प्रॉक्टर टीम भी मौके पर पहुंच गई. थाना सिविल लाइन प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि फायरिंग की जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी तलाशे जा रहे हैं.