अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर क्यूआर कोड के साथ वायरल किए जा रहे हैं. हालांकि, प्रशासन ने कई जगह से पोस्टर फाड़ कर हटाए हैं. पिछले दिनों बीबीसी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को लेकर एएमयू में भी अब विवाद आ गया है. एएमयू कैंपस में कई जगहों पर डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर लगाए गए. इन पोस्टर पर डॉक्यूमेंट्री का क्यूआर कोड भी चस्पा किया गया है. जो भी इसको स्कैन कर रहा है, डॉक्यूमेंट्री खुल रही है.
देशभर में कई विश्वविद्यालयों में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री दिखाने को लेकर विवाद हुआ. यह डॉक्यूमेंट्री गुजरात दंगों पर बनाई गई. जिसे केंद्र सरकार ने बैन कर रखा है. लेकिन, यूनिवर्सिटीज में छात्रों द्वारा इसको दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय और जेएनयू में इसको लेकर विवाद हो चुका है. वहीं, अब यह विवाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी तक पहुंचा है.