दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एएमयू में 400 से ज्यादा छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार, हंगामे के बाद कुलपति ने हॉस्टल की प्रवोस्ट को हटाया - एएमयू की हॉस्टल प्रवोस्ट का इस्तीफा

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के हॉस्टल में फूड पॉइजनिंग (Girl Students Food Poisoning In AMU Hostel) से छात्राओं के बीमार पड़ने की संख्या 400 से अधिक हो गई है. वहीं, छात्राओं के हंगामे के बाद हॉस्टल की प्रवोस्ट ने इस्तीफा (Resignation of Hostel Provost) दे दिया. उनकी जगह अब किसी और को हॉस्टल की प्रवोस्ट बनाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 8:40 PM IST

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्राओं का हंगामा

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बेगम अजीजुन निशा हॉस्टल में छात्राओं के फूड पॉइजनिंग की घटना तूल पकड़ रही है. बुधवार को घटना को लेकर छात्राओं ने हॉस्टल में प्रदर्शन किया. मौके पर एएमयू प्रॉक्टर सहित इंतजामिया मौजूद रहा. छात्राओं ने हॉस्टल में घोर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, हॉस्टल की प्रवोस्ट सुबुही खान से इस्तीफे की मांग की है. छात्राओं के हंगामे के बाद हॉस्टल की प्रवोस्ट ने इस्तीफा देने की घोषणा की. सर सैय्यद डे की दावत खाने के बाद छात्राओं की हालत बिगड़ गई थी. फूड पॉइजनिंग से 400 से ज्यादा छात्राओं की तबीयत बिगड़ी है. लड़कियों के इस हॉस्टल में करीब 1500 छात्राएं रहती हैं.

घटना के बाद से बेगम अजीजुन निशा हॉस्टल में छात्राओं में रोष व्याप्त है. छात्राओं ने बताया कि जहां खाना खिलाया गया, वहां साफ सफाई नहीं थी. छात्राएं अभी भी बीमार पड़ रही हैं, जिन्हें एंबुलेंस से मेडिकल ले जाया जा रहा है. छात्राओं ने कहा कि डाइनिंग हॉल के इंचार्ज और मेंबर इस घटना के जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि हॉस्टल की प्रवोस्ट सुबुही खान भी घटना की जिम्मेदार हैं. छात्राओं ने प्रवोस्ट के इस्तीफा की मांग को लेकर हंगामा किया. हॉस्टल में आधे से ज्यादा छात्राएं फूड पॉइजनिंग की शिकार हुई हैं.

छात्रा फौजिया ने बताया कि सुबह 10 बजे तक 400 से ज्यादा लड़कियां मेडिकल पहुंची हैं. मंगलवार को रात में डिनर का आयोजन किया गया था. इसमें छात्राएं फूड पॉइजनिंग की शिकार हुईं. वहीं, तबीयत खराब होने पर ओवरईटिंग की बात कही गई. छात्रा फौजिया ने बताया कि 400 लड़कियों को ओवरईटिंग नहीं हो सकती. हम प्रवोस्ट के इस्तीफा की मांग कर रहे हैं. क्योंकि, यह छात्राओं की हेल्थ से जुड़ा मामला है.

हालांकि, प्रवोस्ट सुबुही खान भी मुद्दे को लेकर सामने आईं. उन्होंने कहा कि जो भी छात्राएं हंगामा कर रही हैं. अगर इनको लगता है कि मेरे इस्तीफा देने से चीजें बेहतर हो जाएंगी तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मैंने यहां बेहतर देने की कोशिश की है. जब मैं यहां से चली जाऊंगी तो यहां छात्राओं को अहसास होगा. उन्होंने छात्राओं से अनुशासन में रहने की अपील की. प्रवोस्ट सुबुही खान ने कहा कि जो यूनिवर्सिटी में टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता होता है. उस नाते से छात्राएं शांत रहें. प्रवोस्ट ने बताया कि एएमयू जनसंपर्क विभाग और एएमयू के प्रॉक्टर ऑफिस की तरफ से प्रेस रिलीज जारी की गई है और इस बारे में आगे बात नहीं करना चाहती.

उन्होंने कहा कि जो भी घटना हुई है. उसमें क्वालिटी कंट्रोल टीम की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि वे हॉस्टल की छात्राओं का ख्याल रखती हैं. अगर उनकी ख्वाहिश है कि वे इस्तीफा दे तो वह भी मंजूर है. उन्होंने कहा कि यह एक घटना है. वहीं, घटना के बाद एएमयू के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने बेगम अजीजुन निशा हॉस्टल की नई प्रवोस्ट प्रोफेसर आशिया चौधरी को बनाया है. आशिया चौधरी सुबुही खान की जगह पर प्रवोस्ट की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगी. इससे पहले भी बेगम अजीजुन निशा हॉस्टल में अच्छा खाना नहीं दिए जाने को लेकर छात्राओं ने प्रदर्शन किया था. कुलपति का आवास का घेराव किया था. छात्राओं ने आरोप लगाया था कि हॉस्टल में खाना सही से नहीं मिलता है और साफ-सफाई भी नहीं है. हालांकि, उस समय इस मुद्दे को शांत कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें:AMU की छात्राओं को हुई फूड प्वाइजनिंग, हॉस्टल की 70 स्टूडेंट्स अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details