दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बेटी हिबा का जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम ने किया जारी, पढ़िए डिटेल

अलीगढ़ नगर निगम ने तीन महीने की जद्दोजहद के बाद अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बेटी हिबा का जन्म प्रमाण पत्र (Naseeruddin Shah Hiba Birth Certificate) जारी कर दिया है. इससे पूर्व नगर निगम ने पुख्ता दस्तावेज मांगे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 3:54 PM IST

अलीगढ़ :नगर निगम ने काफी जद्दोजहद के बाद नसीरुद्दीन शाह की बेटी हिबा शाह का जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया है. पिछले तीन महीने से इसमें पेंच फंसा हुआ था. नगर निगम ने पूर्व में प्रमाण पत्र जारी करने के लिए पुख्ता दस्तावेज मांगे थे. सीएमओ व मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट मिलते ही नगर निगम ने 23 सितंबर को नसीरुद्दीन शाह की बेटी का जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया.

जुलाई 2023 में किया था आवेदन :मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने बेटी हिबा नसीरुद्दीन शाह का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जुलाई 2023 में नगर निगम में एक रिश्तेदार के माध्यम से आवेदन किया था. यह आवेदन गलत जोन में हो गया था. आवेदन में कुछ कमियां होने की वजह से उसे वापस कर दिया गया था. आवेदक को दोबारा आवेदन के लिए निर्देशित किया गया था. इसके बाद फिर से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया. नगर निगम सुपरवाइजर ने सीएमओ कार्यालय से उस नर्सिंग होम के विषय में रिपोर्ट लाने को कहा, जहां हिबा का जन्म हुआ था. नसीरुद्दीन शाह की बेटी का जन्म 1970 में अलीगढ़ के एक निजी नर्सिंग होम में हुआ था. करीब 53 साल बाद जन्म प्रमाण पत्र को आवेदन दिया गया था.

53 साल बाद बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया गया था.

नगर निगम ने कराया प्रमाण पत्रों का सत्यापन :नगर निगम ने जन्म प्रमाण पत्र जारी करने से पहले सभी दस्तावेजों का सत्यापन कराया था. इसके बाद अगस्त में सत्यापन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस को पत्रावली भेजी गई थी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने भी नियमानुसार जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश कर दिया. इसके बाद सितंबर माह में पत्रावली एसडीएम कोल के पास पहुंची. एसडीएम ने भी सभी रिपोर्ट की जांच करने के बाद जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की संस्तुति कर दी थी.

अभिनेता ने रिश्तेदार के माध्यम से कराया था आवेदन.

जहां जन्म हुआ वह नर्सिंग होम बंद हो चुका :बच्चों के जन्म के एक साल के भीतर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने पर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट नहीं लगती है, लेकिन यह मामला 1970 का था. 53 साल बाद जन्म प्रमाण पत्र बनवाया जा रहा था. इसलिए इसमें स्वास्थ्य विभाग और मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट ली गई. नसीरुद्दीन शाह की बेटी का जन्म सेंटर प्वाइंट स्थित टीकाराम नर्सिंग होम में दर्शाया गया है. अब वह नर्सिंग होम बंद हो चुका है. उस दौरान अभिनेता नसरुद्दीन शाह अपनी पहली पत्नी के साथ यहां रहते थे. पूर्व के रिकॉर्ड की जांच में पता चला कि टीकाराम नर्सिंग होम संचालित था. उसी को आधार मानते हुए जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया, हालांकि 15 से 20 दिनों में जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का नियम है. तीन माह की जांच-पड़ताल के बाद नसीरुद्दीन शाह की बेटी का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया.

पासपोर्ट बनवाने के लिए थी प्रमाण पत्र की जरूरत :हिबा को जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत पासपोर्ट बनवाने के लिए पड़ रही थी. इसी के लिए प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया था. मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट मिलते ही नगर निगम ने हिबा नसीरुद्दीन शाह का जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया है. मुंबई निवासी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बेटी का जन्म प्रमाण पत्र बन गया है. इस मामले में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एसडीएम व सीएमओ कार्यालय की रिपोर्ट मिलने के बाद प्रमाण पत्र जारी कर दिया है . जिस रिश्तेदार ने आवेदन किया था, प्रमाण पत्र उनको सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें :अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बेटी के जन्म प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम ने मांगे पुख्ता दस्तावेज

53 साल बाद नसीरुद्दीन शाह की बेटी का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन, कराई जा रही जांच

Last Updated : Sep 30, 2023, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details