लखनऊ : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को नया अध्यक्ष बहुत जल्द मिलेगा. अगले 10 दिन में अध्यक्ष का नाम फाइनल होगा. जिस तरह की बातें भारतीय जनता पार्टी के गलियारों से निकल कर आ रही हैं. उसमें एक बात लगभग तय मानी जा रही है कि अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश कुमार गौतम को भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
सतीश कुमार गौतम भाजपा में पश्चिम के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. वह एक ब्राह्मण चेहरा है और कट्टर हिंदुत्ववादी चेहरे के तौर पर सतीश गौतम की पहचान है. यही नहीं, महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी अब भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश से विदाई ले सकते हैं. माना जा रहा है कि उनके लिए भी 30 अप्रैल तक की मियाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने तय कर दी है. इसके बाद भाजपा और संघ के बीच में पुल का काम करने वाला नया संगठन महामंत्री उत्तर प्रदेश को मिलेगा.
भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि अनेक नामों की चर्चा के बाद लगभग या बात तय हो गई है कि सतीश कुमार गौतम को ही भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. सतीश कुमार गौतम 2014 में पहली बार अलीगढ़ से भाजपा के सांसद बने थे. 2019 में सपा बसपा गठबंधन होने के बावजूद उन्होंने इस सीट पर शानदार जीत दर्ज करते हुए दोबारा सांसद बनने का गौरव प्राप्त किया.