अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक अजब प्रेम कहानी सामने आई है. एक युवक ने मुहब्बत में अपना धर्म परिवर्तन करा और प्रेमिका के धर्म को अपना लिया. लेकिन, प्रेमिका दगा दे गई. इस पर युवक ने प्रेमिका को पाने के लिए सारे हथकंडे अपना डाले, पर कामयाबी नहीं मिली. धर्मांतरण करके मस्जिदों में नमाज के लिए जाने लगा. सहारनपुर और देहरादून जमात करने गया.
प्रेम के चक्कर में युवक को जाना पड़ा जेलःप्रेमिका की चाहत में खतना भी करा लिया. फिर भी उसे अपनी प्रेमिका नहीं मिली. बात थाने तक पहुंच गई तो पुलिस ने युवक के खिलाफ छेड़खानी और शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की है. वहीं युवक के पिता ने बेटे का ब्रेनवाश करके धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है लेकिन, पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की और युवक को प्रेम के चक्कर में जेल तक जाना पड़ा.
दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंगःघटनाक्रम थाना हरदुआगंज के जलाली क्षेत्र के एक गांव का है. यहां B.Ed कर चुके युवक धर्म सिंह की मुलाकात इलाके की रहने वाली एक मुस्लिम युवती से हुई. दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. साथ जीने मरने की कसमें खाईं. दो साल से यह सब चल रहा था. धर्म सिंह ने युवती के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने कहा कि परिजन दूसरे धर्म में शादी नहीं करेंगे. यह बात सुनकर धर्म सिंह किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हो गया.
धर्म सिंह से बन गया अब्दुल रहमानःउसने अपना नाम धर्म सिंह से बदलकर अब्दुल रहमान रख लिया. धर्मांतरण करने को लेकर युवती के पिता से भी मिला. धर्म सिंह ने बताया कि वह मुस्लिम इलाके में किराए का कमरा लेकर रहने लगा. जामा मस्जिद में जाकर धर्म परिवर्तन कराया. धर्म सिंह ने बताया कि वह जमात में जाकर मुस्लिम समुदाय के तौर तरीके भी सीखने लगा.