दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलीगढ़ की अजब प्रेम कहानी, मुहब्बत में युवक बन गया मुस्लिम, पर प्रेमिका दे गई दगा और जाना पड़ा जेल - UP Police

ये अजब प्रेम कहानी (Aligarh Love Story) दो साल से चल रही थी. युवक ने जब शादी का प्रस्ताव रखा तो युवती ने धर्म बदलने की बात कही. इस युवक ने मुस्लिम धर्म अपना लिया. लेकिन, फिर भी उसकी शादी प्रेमिका से नहीं हो सकी. आईए जानते हैं क्या है पूरी कहानी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 6:41 PM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक अजब प्रेम कहानी सामने आई है. एक युवक ने मुहब्बत में अपना धर्म परिवर्तन करा और प्रेमिका के धर्म को अपना लिया. लेकिन, प्रेमिका दगा दे गई. इस पर युवक ने प्रेमिका को पाने के लिए सारे हथकंडे अपना डाले, पर कामयाबी नहीं मिली. धर्मांतरण करके मस्जिदों में नमाज के लिए जाने लगा. सहारनपुर और देहरादून जमात करने गया.

प्रेम के चक्कर में युवक को जाना पड़ा जेलःप्रेमिका की चाहत में खतना भी करा लिया. फिर भी उसे अपनी प्रेमिका नहीं मिली. बात थाने तक पहुंच गई तो पुलिस ने युवक के खिलाफ छेड़खानी और शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की है. वहीं युवक के पिता ने बेटे का ब्रेनवाश करके धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है लेकिन, पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की और युवक को प्रेम के चक्कर में जेल तक जाना पड़ा.

दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंगःघटनाक्रम थाना हरदुआगंज के जलाली क्षेत्र के एक गांव का है. यहां B.Ed कर चुके युवक धर्म सिंह की मुलाकात इलाके की रहने वाली एक मुस्लिम युवती से हुई. दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. साथ जीने मरने की कसमें खाईं. दो साल से यह सब चल रहा था. धर्म सिंह ने युवती के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने कहा कि परिजन दूसरे धर्म में शादी नहीं करेंगे. यह बात सुनकर धर्म सिंह किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हो गया.

धर्म सिंह से बन गया अब्दुल रहमानःउसने अपना नाम धर्म सिंह से बदलकर अब्दुल रहमान रख लिया. धर्मांतरण करने को लेकर युवती के पिता से भी मिला. धर्म सिंह ने बताया कि वह मुस्लिम इलाके में किराए का कमरा लेकर रहने लगा. जामा मस्जिद में जाकर धर्म परिवर्तन कराया. धर्म सिंह ने बताया कि वह जमात में जाकर मुस्लिम समुदाय के तौर तरीके भी सीखने लगा.

धर्म बदलने के बाद भी युवती के परिजनों ने निकाह कराने से इनकार कर दियाःदो माह पहले धर्म सिंह ने खतना भी करा लिया. खतना और धर्मांतरण के बाद प्रेमिका और उसके परिजनों के समक्ष निकाह का प्रस्ताव रखा तो परिजनों ने इनकार कर दिया. इसके साथ ही परिजनों ने बेटी के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी. धर्म सिंह युवती से मिलने का प्रयास करने लगा. जिस पर बात बिगड़ गई. युवती के परिजनों का कहना था कि धर्म सिंह ढोंग कर रहा है. परिजनों ने युवती का निकाह दूसरी जगह तय कर दिया.

पुलिस हिरासत में युवक ने बताई पूरी कहानीःधर्म सिंह ने बताया कि वह युवती से प्यार करता है. मामला थाने तक पहुंच गया. युवती के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि धर्म सिंह जबरन शादी करने की धमकी दे रहा है. युवती के पिता का आरोप है कि धर्म सिंह ने धमकी दी है कि यदि तू मेरी नहीं हो पाएगी तो किसी की भी पत्नी नहीं बन पाएगी. युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने छेड़खानी और शांति भंग करने के आरोप में मुकदमा लिख कर धर्म सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

युवक के पिता बोले, बेटे का किया गया है ब्रेनवाशःधर्म सिंह के पिता का कहना है कि युवती के पिता ने शादी का झांसा देकर बेटे का ब्रेनवाश कर दिया है. पिता ने बेटे के धर्मांतरण कराने के आरोप में थाना हरदुआगंज में तहरीर दी थी. लेकिन, पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. घटना को लेकर थाना हरदुआगंज के प्रभारी रवि चंद्रवाल ने बताया कि आरोपी युवक धर्म सिंह पर शांति भंग व छेड़खानी के आरोप में कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ेंः लुटेरी दुल्हन का शिकार हुआ अलीगढ़ का परिवार, शादी के 2 महीने बाद गहने और नकदी लेकर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details