अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. एक 12 साल की बच्ची ने अपनी मां पर गम्भीर आरोप लगाते हुए जान का खतरा बताया है. बच्ची का आरोप है कि उसकी मां के गांव के रहने वाले एक युवक से अवैध संबंध हैं, जिसकी वजह से वह आए दिन उसके साथ मारपीट करती है. इतना ही नहीं पांच महीने पहले बच्ची के पिता को मारपीट कर घर से भगा दिया है.
इस समय बच्ची अपने बाबा के पास रह रही है. पीड़ित बच्ची सोमवार को अपने बाबा के साथ एसएसपी दफ्तर पर पहुंची थी, जिसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पूरा मामला अलीगढ़ जनपद के बना देवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत देव नगर कॉलोनी का है. गोविंदपुर इलाके के रहने वाले युवक का कहना है कि उसकी शादी 2013 में देवनगर कॉलोनी की युवती से हुई थी. उसके दो बेटी हैं.
महिला पति के साथ नहीं रहती, मां के साथ रहती हैःउसकी पत्नी अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहती है और उसके गांव के रहने वाले एक नितिन नाम के लड़के से अवैध संबंध है. अब इन दोनों के अवैध संबंधों की जानकारी जब मेरी बेटी को हो गई तो वह उसके साथ भी मारपीट करती है. छोटी बेटी का कहना है कि वह देव नगर कॉलोनी अलीगढ़ में रहती है, उसकी मम्मी आए दिन उसके साथ मारपीट करती है. एक नितिन नाम का लड़का है, वह अक्सर घर पर आता है. वह गांव का ही रहने वाला है.