नई दिल्ली : भारत-चीन के बीच जारी संघर्ष के बीच सीमा पर भारतीय सुरक्षा बल मुस्तैदी से तैनात है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश के संवेदनशील तवांग सेक्टर में आईटीबीपी जवान वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अलर्ट मोड में हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए आईटीबीपी के डीआईजी जी. सी पुरोहित ने हमें बताया कि आईटीबीपी बॉर्डर क्षेत्र में नए बुनियादी ढांचे के साथ सीमा की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है. हमने सभी नए हथियारों और सामग्रियों के साथ सीमा क्षेत्र में अतिरिक्त बटालियन को तैनात कर दिया है.
मीडिया से बात करते हुए आईटीबीपी के 55 बटालियन कमांडर कमांडेंट आईबी झा ने बताया कि जब भी पूर्वी लद्दाख में हुई हिंसा जैसी घटनाएं होती हैं. हमें मुस्तैद रहना पड़ता है, ताकि इस तरह की घटनाएं फिर से न हो सकें.