दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुणाचल के बर्फीले मौसम में चीन को मुंह तोड़ जवाब दे रहे आईटीबीपी के जवान - भारत तिब्बत सीमा पुलिस

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश के संवेदनशील तवांग सेक्टर में आईटीबीपी जवान वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अलर्ट मोड में हैं और चीन को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं.

आईटीबीपी
आईटीबीपी

By

Published : Dec 26, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 9:39 PM IST

नई दिल्ली : भारत-चीन के बीच जारी संघर्ष के बीच सीमा पर भारतीय सुरक्षा बल मुस्तैदी से तैनात है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश के संवेदनशील तवांग सेक्टर में आईटीबीपी जवान वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अलर्ट मोड में हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए आईटीबीपी के डीआईजी जी. सी पुरोहित ने हमें बताया कि आईटीबीपी बॉर्डर क्षेत्र में नए बुनियादी ढांचे के साथ सीमा की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है. हमने सभी नए हथियारों और सामग्रियों के साथ सीमा क्षेत्र में अतिरिक्त बटालियन को तैनात कर दिया है.

आई बी झा का बयान

मीडिया से बात करते हुए आईटीबीपी के 55 बटालियन कमांडर कमांडेंट आईबी झा ने बताया कि जब भी पूर्वी लद्दाख में हुई हिंसा जैसी घटनाएं होती हैं. हमें मुस्तैद रहना पड़ता है, ताकि इस तरह की घटनाएं फिर से न हो सकें.

उन्होंने कहा कि यहां के हालात बेहद कठिन हैं और यहां पड़ने वाली ठंड हालात को और मुश्किल बनाती है. बावजूद हम सीमा पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. यहां हमें कोई चकमा नहीं दे सकता.

जी सी पुरोहित

झा ने आगे कहा कि हमारे सैनिक चीन को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा की गई तैयारी इस बात को सुनिश्चित करेगी कि हम आने वाले समय में भी चीन को उसकी भाषा में ही जवाब दे सकें.

आईटीबीपी के जवान

पढ़ें - जम्मू कश्मीर : शोपियां मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, दो जवान घायल

अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय पक्ष द्वारा बुनियादी ढांचा का विकास करने के बाद अब भारतीय सैनिकों को तवांग क्षेत्र में एलएसी पर अंतिम बिंदु या शून्य बिंदु के बहुत करीब जाने की सहूलियत हासिल हुई है.

Last Updated : Dec 26, 2020, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details