दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमृतपाल को लेकर उत्तराखंड में हाई अलर्ट, उधमसिंह नगर में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीते तीन दिन से पंजाब पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसियां भी खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल की तलाश में लगी हुई हैं, लेकिन अमृतपाल का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है. वहीं भारत सरकार के निर्देश पर उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है. उत्तराखंड के हाई अलर्ट वाले जिले उधमसिंह नगर में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है.

उत्तराखंड में हाई अलर्ट
उत्तराखंड में हाई अलर्ट

By

Published : Mar 21, 2023, 3:44 PM IST

अमृतपाल को लेकर उत्तराखंड में हाई अलर्ट

रुद्रपुर: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर जहां एक तरफ पंजाब पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है, तो वहीं उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में भी अमृतपाल को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. वहीं, अमृतपाल के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ उधमसिंह नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है. लाख कोशिशों के बाद भी पंजाब पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है. वहीं, माना जा रहा है कि अमृतपाल के काफी समर्थक उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में हो सकते हैं. ऐसे में यहां उत्तराखंड पुलिस ने उधमसिंह नगर जिले में हाई अलर्ट जारी कर रखा है. पुलिस सभी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है.

पढ़ें- Unrest in Punjab: CM भगवंत मान बोले- पंजाब में शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेंगे

उत्तराखंड पुलिस के हाई अलर्ट के बाद उधमसिंह नगर जिले से लगे यूपी बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ा दी गई है. वहीं, जिले के पांच थानों (काशीपुर, कुंडा, बाजपुर, गदरपुर और नानकमत्ता) में पीएसी तैनात की जा चुकी है. कुंडा थाने में अमृतपाल के समर्थन में पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस लाइन में दो कंपनी से अधिक पीएसी को रिजर्व में रखा गया है. सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में अराजकतत्वों पर नजर रखने और चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं.

इसके साथ ही खुफिया विभाग को एक्टिव कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की एक टीम नजर बनाए हुए है. उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि माहौल खराब करने या खालिस्तान के समर्थन में किसी भी तरह की पोस्ट को अपलोड या शेयर करने वाले लोगों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा. उन्होंने बताया कि गुरविंदर सिंह वैस उर्फ बाबी के खिलाफ थाना कुंडा में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी युवक ने खालिस्तान समर्थित अमृतपाल के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था.
पढ़ें-पंजाब में खालिस्तान मूवमेंट के चलते उत्तराखंड में भी अलर्ट, उधमसिंह नगर में संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नजर

वहीं, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कहा कि उन्हें भारत सरकार से अलर्ट मिला है. इसीलिए उत्तराखंड पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस को अलर्ट किया है. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल के पक्ष में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details