दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू वायु सेना स्टेशन पर विस्फोट : पंजाब के पठानकोट में अलर्ट - AIR FORCE STATION BLAST

जम्मू हवाई अड्डे के अत्यधिक सुरक्षा वाले वायु सेना स्टेशन पर हुए हमले के बाद पंजाब के सीमावर्ती जिले पठानकोट में अलर्ट जारी कर दिया गया है और अधिक चौकसी बरती जा रही है.

पठानकोट में अलर्ट
पठानकोट में अलर्ट

By

Published : Jun 27, 2021, 3:48 PM IST

चंडीगढ़ :जम्मू हवाई अड्डे के अत्यधिक सुरक्षा वाले वायु सेना स्टेशन पर विस्फोटक से लदे दो ड्रोन के गिरने से हुए धमाके के बाद रविवार को पंजाब के सीमावर्ती जिले पठानकोट में चौकसी बरती जा रही है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी.

उन्होंने बताया कि पठानकोट में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास कड़ी निगरानी की जा रही है. पांच साल पहले पठानकोट वायु सेना बेस पर आतंकी हमला हुआ था. पुलिस ने बताया कि पठानकोट और आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं.

क्या जम्मू की घटना के बाद सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए गए हैं, इस बारे में पूछे जाने पर पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने फोन पर बताया, 'हम स्थिति को देखते हुए निगरानी कर रहे हैं. जब भी इस तरह की कोई घटना होती है, तो आसपास के इलाकों में सबसे ज्यादा अलर्ट कर दिया जाता है.'

उन्होंने कहा, 'हम अंतर राज्यीय सीमा से आवाजाही पर सघन जांच कर रहे है. हमने वहां भी अतिरिक्त बल तैनात किए हैं. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण स्थानों पर पंजाब पुलिस की स्वाट टीम और विशेष कमांडो की तैनाती की गई है.

लांबा ने कहा कि जम्मू की ओर जाने वाले और जम्मू कश्मीर की ओर से पठानकोट में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच तेज कर दी गई है.

पढ़ें - जम्मू-कश्मीर एयर फोर्स स्टेशन धमाका, डीजीपी ने दी पूरी जानकारी

बता दें कि जम्मू में उच्च सुरक्षा वाले हवाईअड्डे के वायुसेना के अधिकारक्षेत्र वाले हिस्से में रविवार तड़के लगातार दो विस्फोट हुए. अधिकारियों ने बताया कि पहला विस्फोट तड़के एक बजकर 40 मिनट के आसपास हुआ जिससे हवाई प्रतिष्ठान के तकनीकी क्षेत्र में एक इमारत की छत झतिग्रस्त हो गई. इस स्थान की देखरेख का जिम्मा वायुसेना उठाती है.

दूसरा विस्फोट पांच मिनट बाद जमीन पर हुआ. सूत्रों के मुताबिक विस्फोट में वायुसेना के दो कर्मी मामूली रूप से घायल हो गए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details