बेंगलुरु : हमने बहुत बार सुना है की पति को शराब पीने की लत रहती है और वे घर में शराब पी कर आते है, जिससे पत्नियां परेशान हो जाती है, लेकिन कर्नाटक के बांदीकोदिगहल्ली से एक अलग मामला सामने आया है, जहां पत्नी के शराब पीने की आदत से पति परेशान हो गया और लत छुड़ाने का प्रयास किया. शराब पीने से मना करने पर पत्नी नाराज हो गई और माइके चले गई. बता दें वे दोनों नौकरीशुदा है. पत्नी काम के बाद शराब पीकर घर आती थी और हंगामा करती थी.
क्या था मामला
रोज रोज पत्नी के शराब की आदत से पति परेशान हो गया था. 9 फरवरी को पत्नी काम के बाद शराब पीकर घर आई जिससे पति ने गुस्सा किया और पत्नी को हिदायत दी की कल से ऐसा नहीं होना चाहिए, लेकिन पत्नी दूसरे दिन काम पर निकली और घर नहीं आई और फोन स्विच ऑफ कर दिया, जिसके बाद पति ने बेंगलुरु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. जांच के दौरान पुलिस को पत्नी अपने मां के घर में मिली. बेंगलुरु पुलिस ने समझौता कराकर पत्नी को पति साथ भेज दिया.
पढ़ें :आंध्र प्रदेश पुलिस ने जब्त की ₹ 12 लाख की अवैध शराब
पुलिस को जांच में पता चला कि दंपती में शराब पीने को लेकर अक्सर झगड़ा होता था.